19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gadar 2: इन दो खतरनाक विलेन से भिड़ेगा तारा सिंह, सनी देओल की ‘गदर 2’ को लेकर आया नया अपडेट

Gadar 2: गदर में सकीना के सख्त पिता अशरफ अली का किरदार अमरीश पुरी ने निभाया था. हालांकि गदर 2 में एक नहीं बल्कि दो खलनायक होंगे. अमरीश पुरी का किरदार मनीष वाधवा को दिया गया है. 50 वर्षीया अभिनेता हाल ही में शाहरुख खान की पठान में निगेटिव किरदार में दिखे थे.

2001 में अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर: एक प्रेम कथा ने सिने प्रेमियों को तारा सिंह और सकीना की अनोखी प्रेम कहानी से रूबरू करवाया. सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म उस समय एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई और फिल्म के गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं. अब अनिल शर्मा गदर 2 की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. जानें गदर 2 के बारे में ये दिलचस्प बातें.

गदर 2 में होंगे दो विलेन

गदर में सकीना के सख्त पिता अशरफ अली का किरदार अमरीश पुरी ने निभाया था. हालांकि गदर 2 में एक नहीं बल्कि दो खलनायक होंगे. अमरीश पुरी का किरदार मनीष वाधवा को दिया गया है. 50 वर्षीया अभिनेता हाल ही में शाहरुख खान की पठान में निगेटिव किरदार में दिखे थे. वहीं नागिन और कुमकुम भाग्य फेम रोहित चौधरी गदर 2 में दूसरे विलेन होंगे. सनी देओल उर्फ ​​तारा सिंह फिल्म में इन दो दुश्मनों से लोहा लेंगे.

ऐसी होगी गदर की कहानी

फिल्म के प्लॉट के बारे में बात करें तो, गदर 2 तारा सिंह और उनके बेटे चरणजीत के बीच अटूट पिता-बेटे के रिश्ते पर फोकस करेगी. बेटे का किरदार उत्कर्ष शर्मा नजर आयेंगे जो एक भारतीय सैनिक की भूमिका निभाएंगे. खबरों की मानें तो कहानी 1970 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती हुई 20 साल का लीप लेगी. इस बार तारा सिंह अपनी पत्नी सकीना के लिए नहीं बल्कि बेटे की जान बचाने के लिए सीमा पार करेंगे.

इतना होगा गदर का बजट

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, जहां गदर महज 19 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, वहीं गदर 2 कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है. फिल्म में हैरतअंगेज एक्शन सींस भी देखने को मिलेंगे. पिछली फिल्म में जहां सनी देओल को अपने हाथों से एक हैंडपंप उखाड़ते हुए देखा गया था, इस बार वो एक सीमेंट का खंभा तोड़ते नजर आएंगे.

11 अगस्त को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

बता दें कि, गदर 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा और रोहित चौधरी के अलावा सिमरत कौर, गौरव चोपड़ा, मीर सरवर, अनिल जॉर्ज और लव सिन्हा भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. एक्शन ड्रामा इस साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें