Gadar 2 की सफलता का जश्न मना रहे सनी देओल को लगा बड़ा झटका, इस वजह से होगा मुंबई वाला बंगला नीलाम!

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों गदर 2 को लेकर सुर्खियों में हैं. गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है और जमकर कमाई भी कर रही है. इस बीच एक्टर को बड़ा झटका लगा है.

By Divya Keshri | August 20, 2023 1:55 PM

Sunny Deol Bungalow auction: सनी देओल इन दिनों गदर 2 की सफलता से काफी खुश हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक 300 से ज्यादा की कमाई कर ली है. तारा सिंह औऱ सकीना को गदर 2 में एक बार फिर से देखकर फैंस काफी उत्साहित है. अनिल शर्मा की मूवी 2023 में बॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई. इस बीच ऐसी खबर आई है जिसे जानकर सनी के चाहने वालों को झटका लगेगा. खबरें है कि एक्टर की जुहू स्थित आवास को बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा नीलामी के लिए रखा गया है.

सनी देओल को लगा झटका

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल के मुंबई स्थित उनके 55 करोड़ रुपये का बंगला नीलाम होने जा रहा है. आज तक के मुताबिक, बैंक ने नीलामी के लिए एक विज्ञापन जारी किया. नोटिस में कहा गया है कि अजय सिंह देयोल उर्फ सनी देऑल कर्जदार और गारंटर हैं. उन पर बैंक का 55.99 करोड़ यानि लगभग 56 करोड़ रुपये बकाया है. एक्टर समय पर भुगतान करने में नाकामयाब रहे. जिसकी वजह से उनके विले की नीलामी 25 सितंबर को होगी. नीलामी वर्च्वली की जाएगी. हालांकि नीलामी के लिए बेसिक प्राइस 51.43 करोड़ रुपये रखी गई है.

सनी देओल ने इसपर साधी हुई है चुप्पी

सनी देओल का ये विला उत्तरी मुंबई के जुहू में गांधी ग्राम रोड पर स्थित है. हालांकि एक्टर की तरफ से इसपर कोई बयान जारी नहीं किया गया है. इन दिनों सनी अपनी फिल्म गदर 2 के प्रमोशन में बिजी है. वो दुबई में है और फिल्म के प्रचार के लिए जल्द ही लंदन जाने वाले है. गदर 2 ने शनिवार को 32 करोड़ की कमाई की. अबतक 336 करोड़ रुपए का बिजनेस हो गया है. कहा जा रहा है कि वो दिन दूर नहीं है, जब मूवी 500 करोड़ के पास पहुंच जाएगी.


Also Read: Gadar 2 के बाद बॉर्डर 2 को लेकर चल रही तैयारी? सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- जल्द ही सही समय पर…

बॉर्डर 2 को लेकर चल रही बात!

इस बीच सोशल मीडिया पर खबरें चल रही है कि सनी देओल और जेपी दत्ता कथित तौर पर बॉर्डर 2 बनाने की योजना बना रहे हैं. बॉर्डर साल 1997 में आई थी और ये ब्लॉकबस्टर रही थी. इस बीच सनी ने एक पोस्ट कर लिखा, “कुछ खबरें चल रही हैं कि मैंने कुछ फिल्में साइन की हैं, मैं बताना चाहूंगा कि फिलहाल मैं केवल गदर 2 पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और आपका सारा प्यार पा रहा हूं. मैंने कोई फिल्म साइन नहीं की है और जल्द ही सही समय पर कुछ खास घोषणा करूंगा. तब तक, तारा सिंह और गदर 2 पर अपना प्यार बरसाते रहें. हालांकि उनका इशारा ‘बॉर्डर 2’ की तरफ था या नहीं, इसके बारे में सिर्फ एक्टर ही बता सकते है.

गदर 2 में क्या बदलना चाहेंगी अमीषा पटेल?

गदर 2 सनी देओल के लिए पहली 300 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी है. अनिल शर्मा निर्देशित मूवी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में जब अमीषा पटेल से पूछा गया कि क्या वह गदर 2 में कुछ बदलाव करना चाहेंगी? इसपर सकीना ने जवाब देते हुए कहा, “वास्तव में कुछ नहीं, लेकिन काश एडिटर होती. मैं कुछ चीज़ों को एडिट और रिएडिट करती और शायद इसे और बेहतर बनाती.” बता दें कि अमीषा मूवी को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई है.

Also Read: Gadar 2 के बाद बॉर्डर 2 को लेकर चल रही तैयारी? सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- जल्द ही सही समय पर…

Next Article

Exit mobile version