Gadar 2: स्टेज पर सकीना संग रोमांटिक डांस करते दिखे तारा सिंह, सनी देओल-अमीषा को देख बॉबी ने दिया ऐसा रिएक्शन

जी सिने अवार्ड्स से एक वीडियो सामने आया है जिसमें सनी देओल और अमीषा एकदूजे का हाथ थामे स्टेज पर एंट्री करते नजर आते हैं. इसके बाद दोनों स्टेज पर रोमांटिक डांस करते दिख रहे हैं. बॉबी देओल भी स्माइल करते हुए प्रतिक्रिया देते है.

By Budhmani Minj | March 11, 2023 10:46 AM
an image

सनी देओल और अमीषा पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दोनों स्टार्स इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म गदर 2 को लेकर बिजी हैं. यह साल 2001 में रिलीज हुई गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है. दोनों एक बार फिर तारा सिंह और सकीना के किरदार से दर्शकों के दिलों पर राज करने को तैयार है. ये सितारे हाल ही में जी सिने अवार्ड्स में रोमांटिक डांस किया. बैकग्राउंड पर ‘उड़ जा काले कावां’ गाना बज रहा है.

सनी देओल और अमीषा का रोमांटिक डांस

जी सिने अवार्ड्स से एक वीडियो सामने आया है जिसमें सनी देओल और अमीषा एकदूजे का हाथ थामे स्टेज पर एंट्री करते नजर आते हैं. इसके बाद दोनों स्टेज पर रोमांटिक डांस करते दिख रहे हैं. बॉबी देओल भी स्माइल करते हुए प्रतिक्रिया देते है. वीडियो में सनी देओल तारा सिंह के लुक में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.


सनी देओल ने कही ये बात

सनी देओल पर्सनल रहना ज्यादा पसंद करते हैं. डांस परफॉरमेंस के बाद वो कहते हैं, ”इतने सारे लोगों के सामने ये सब करना, जरा अजीब सा लगता है.” इससे पहले सनी देओल और अमीषा पटेल गदर 2 का प्रमोशन करने के लिए बिग बॉस सीजन 16 के फिनाले एपिसोड में पहुंचे थे. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

तारा सिंह सिर्फ एक नायक नहीं हैं

सनी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिये एक बयान में कहा था, “गदर पर्सनली और प्रोफेशनली मेरे जीवन का एक प्रमुख हिस्सा रही है. गदर से तारा सिंह सिर्फ एक नायक नहीं हैं, बल्कि एक संस्कारी आइकन बन गए हैं, जिन्होंने सभी बाधाओं को पार कर लिया और अपने परिवार और प्यार के लिए सभी सीमाओं को पार कर लिया. 22 साल बाद टीम के साथ सहयोग करना शानदार अनुभव था.

Also Read: अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 के लिए चार्ज की मोटी रकम, एक्टर को इस बात पर है पूरा यकीन
यह प्रशंसकों की फिल्म है

अनिल शर्मा ने शेयर किया, “गदर-एक प्रेम कथा मेरी फिल्म नहीं है, बल्कि यह प्रशंसकों की फिल्म है और इसने भारतीय फिल्म उद्योग के प्रतिमान को बदल दिया है. यह एक संस्कारी प्रतीक बन गया जिसमें लोगों ने तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी को जिया. हम पहला पोस्टर लॉन्च करने के लिए बिल्कुल रोमांचित हैं.”

Exit mobile version