Gadar 2 में इस बार हैंडपंप की जगह पोल उखाड़ते दिखे सनी देओल, सकीना को बचाने के दुश्मनों से भिड़े, देखें VIDEO

Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 इन-दिनों सुर्खियों में है. फैंस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब फिल्म का एक वीडियो लीक हो गया है. इसमें तारा सिंह को पुलिस से लड़ते हुए देखा जा सकता है. वह हैंडपंप की जगह पोल उखाड़ रहे हैं.

By Ashish Lata | February 4, 2023 4:52 PM

Gadar 2: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल और अमीषा पटेल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 को लेकर हर दिन कोई न कोई अपडेट जरूर सामने आता है. फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक हाल ही में जारी किया गया था, जिसमें तारा सिंह हथौड़ा लिए खड़े थे. बता दें कि गदर 2 साल 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है. अब फिल्म के सेट से कुछ वीडियोज लीक हुए है, जिसमें तारा सिंह हैंडपंप की जगह पोल उखाड़ते दिख रहे हैं.

गदर 2 का फाइट सीक्वेंस लीक

दरअसल गदर 2 का फाइट सीक्वेंस ऑनलाइन लीक हो गया है. इस वीडियो को धूल भरे मैदान में शूट किया गया है. जहां सनी देओल काला कुर्ता-पायजामा और मैचिंग पगड़ी पहने दिखाई दे रहे हैं. वह पोल उखाड़कर कई दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाए दे रहे हैं. एक्टर जिन पुरुषों से लड़ रहे हैं, उन्होंने खाकी वर्दी पहनी हुई है, जिसका अर्थ है कि वे पुलिस कर्मी हो सकते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी अकेले ही कई दुश्मनों को मात दे रहे हैं. एक और वीडियो उसी लड़ाई का एक अलग एंगल दिखाता है.


खंभे उखाड़ रहे हैं सनी देओल

ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक अन्य वीडियो में सनी और कुछ अन्य किरदार को खंभों से जंजीर से बंधा हुआ दिखाया गया है. सनी फिर आक्रामक तरीके से अपने हाथों से जंजीरों को तोड़ते हैं. ये वीडियो कितने पुराने हैं और कहां शूट किए गए हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं है. गदर 2 की शूटिंग पिछले कई महीनों से मुंबई और पंजाब के विभिन्न स्थानों में की गई है. बता दें कि गदर 2 स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले 11 अगस्त को रिलीज होगी. इस बार अमीषा पटेल को सकीना के साथ-साथ सनी देओल को तारा सिंह और दोनों के बेटे चरणजीत के रूप में वापस लाता है. निर्देशक के पुत्र उत्कर्ष 7 वर्ष के थे जब वे मूल में दिखाई दिए. सीक्वल के अन्य कलाकारों में सिमरत कौर, लव सिन्हा और मनीष वाधवा शामिल हैं.

https://twitter.com/VikashV05031684/status/1610894585441718273
Also Read: Gadar 2: सनी देओल की फिल्म के सेट से वायरल हुआ ट्रेन वाला वीडियो, जलती गाड़ियों के बीच तारा सिंह ने किया एक्शन
गदर ने की थी धुआंधार कमाई

बता दें कि गदर साल 2001 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी और उस समय तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक थी. अनिल शर्मा की इस फिल्म ने ‘लगान’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी अन्य हिट फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ते हुए दुनियाभर में 133 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Next Article

Exit mobile version