Loading election data...

Gadar 2: इस वजह से बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होगी सनी देओल की फिल्म, तोड़ेगी कई रिकॉर्ड्स

Gadar 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म गदर 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. हाल ही में मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ. जिसको फैंस ने ब्लॉकबस्टर बताया. आइये जानते हैं क्या कारण हैं इसके...

By Ashish Lata | August 2, 2023 11:46 AM

Gadar 2: साल 2001 में, जब सनी देओल, अमीषा पटेल और अमरीश पुरी की मुख्य भूमिकाओं वाली ‘गदर: एक प्रेम कथा’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो इसने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिये. यह फिल्म उस समय रिलीज हुई थी, जब कारगिल युद्ध के बाद देशभक्ति अपने चरम पर थी. सनी देओल का तारा सिंह का सशक्त चित्रण, उनके प्रतिष्ठित डायलॉग्स “हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा” प्रसिद्ध हो गया और भारतीय सिनेमा पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा. फिल्म की सफलता ने सनी देओल की एक्शन हीरो के रूप में लोकप्रियता और भी बढ़ा दी और इंडस्ट्री में उनकी स्थिति मजबूत कर दी.

गदर 2 क्यों होगी सुपरहिट

अब जबकि फिल्म का सीक्वल ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, तो बड़ा सवाल यह है कि क्या फिल्म बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं. फैंस तारा सिंह, सकीना और जीते की जोड़ी को सुपरहिट बता रही है. ट्रेलर में हमे काफी कुछ देखने को मिला. जहां तारा सिंह इस बार अपने बेटे जीते के लिए पाकिस्तान में घुसते नजर आये. वहीं उनके डायलॉग्स काफी प्रभावशाली लगे.

मजबूत ब्रांड नेम की वजह से गदर 2 हो सकती है सुपरहिट

‘गदर: एक प्रेम कथा’ पहले ही खुद को एक प्रिय और प्रतिष्ठित फिल्म के रूप में स्थापित कर चुकी है, ब्रांड पहचान ने ही दर्शकों के बीच सीक्वल के लिए महत्वपूर्ण रुचि और जिज्ञासा पैदा की है. “गदर: एक प्रेम कथा” ने वास्तव में एक बेंचमार्क स्थापित किया और भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक प्रभावशाली फिल्म बनी हुई है. रिलीज़ होने के वर्षों बाद भी इसे दर्शकों द्वारा याद किया जाता है और संजोया जाता है. इसके गाने सुपरहिट है, दर्शक आज भी इसपर रील्स बनाते हैं. गदर 2 में भी इस इमोशनल सॉन्ग रखे गये हैं. हालांकि ‘उर्जा काले कांवे तेरा’ को नये वर्जन में दिखाया गया है.

स्टारकास्ट है काफी पॉवरफुल

‘गदर’ के मूल कलाकार, सनी देओल और अमीषा पटेल, सीक्वल के लिए लौट रहे हैं, यह निश्चित रूप से गदर 2 को और भी ज्यादा बढ़ावा देगा और उनके प्रशंसकों को आकर्षित करेगा. दर्शक इस जोड़ी के एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों फर्स्ट पार्ट में भी तारा सिंह और सकीना की भूमिका में देखे गये थे. हालांकि सीक्वल पूरी तरह उनके बेटे जीते पर केंद्रित होगा. जहां उन्हें पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया है और सनी उन्हें बचाने के लिए जाता है.

गदर 2 की कहानी है काफी आकर्षक

‘गदर 2’ को लेकर दर्शक ये जानना चाहते हैं कि ‘तारा सिंह को सकीना के पिता द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद क्या हुआ?’ ‘गदर 2’ जारी रहेगा. गदर 2 सारांश: 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान, तारा सिंह अपने बेटे चरणजीत को घर वापस लाने के लिए पाकिस्तान लौटता है. रिपोर्ट्स की मानें तो जीते पाकिस्तान जाते हैं और वहां एक लड़की से प्यार हो जाता है. बाद में राजनीतिक परिस्थितियां के कारण उन्हें कैद कर लिया जाता है. जिसके बाद तारा सिंह पाकिस्तान आते हैं और अपने बेटे को बचाने के लिए सभी प्रयास करते हैं. जब हाल ही में सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ का गाना ‘उड़ जा काले कावा’ रिलीज हुआ तो प्रशंसकों को पुरानी यादों में उछाल का अनुभव हुआ. यह सुनिश्चित करना कि अगली कड़ी पहली फिल्म के मूल विचारों, जैसे प्रेम, बलिदान और देशभक्ति का पालन करती है, उन दर्शकों को पसंद आ सकती है जो उन पहलुओं को महत्व देते हैं.

Also Read: Gadar 2 में सनी देओल के हथौड़े वाले सीन पर डायरेक्टर अनिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर ये साउथ स्टार्स भी..

गदर 2 को लेकर क्या योजना बनाई है मेकर्स ने

आगामी 11 अगस्त को यह फ़िल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फ़िल्म की रिलीज से जुड़ी प्लानिंग की जानकारी देते हुए जी से जुड़े शरीब बताते हैं कि फ़िल्म को लेकर लोगों में बहुत ही उत्सुकता और डिमांड है. 60 से अधिक देशों में और 5000 से अधिक स्क्रीन में रिलीज करने की मेरी योजना हैं. मुझे ऐसा लग रहा हैं कि बहुत सारे सिंगल स्क्रीन वापस खुलेंगे और एक बार फिर से सिंगल स्क्रीन का दौर लौटेगा.

Next Article

Exit mobile version