18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gadar से लेकर Border तक, भोजपुरी में बन चुकी हैं बॉलीवुड फिल्मों के गर्दा रीमेक, पवन सिंह बने थे तारा सिंह

रीमेक की अगर बात की जाए तो ये फिल्म इंडस्ट्री में काफी कॉमन है. अक्सर हमें ये देखने को मिलता है, कि कई बॉलीवुड फिल्में हॉलीवुड या साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों की रीमेक होती है. अब इस दौड़ में भोजपुरी इंडस्ट्री भी शामिल हो गई है.

Undefined
Gadar से लेकर border तक, भोजपुरी में बन चुकी हैं बॉलीवुड फिल्मों के गर्दा रीमेक, पवन सिंह बने थे तारा सिंह 9

भोजपुरी इंडस्ट्री में कई फिल्में बॉलीवुड मूवी से इंस्पायर होकर बनाई जा रही हैं. भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह से लेकर दिनेश लाल यादव तक सभी आजकल रीमेक फिल्में करते नजर आ रहे हैं.

Undefined
Gadar से लेकर border तक, भोजपुरी में बन चुकी हैं बॉलीवुड फिल्मों के गर्दा रीमेक, पवन सिंह बने थे तारा सिंह 10

गदर

2001 में रिलीज हुई सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर एक एवरग्रीन मूवी है. इसकी दमदार कहानी आज भी लोगों के दिल में बस्ती है. साल 2016 में भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह ने इसका रीमेक बनाया था जिसमें लीड रोल में उनके साथ एक्ट्रेस निधि झा मौजूद थी. फिल्म की कहानी सनी देओल के गदर से काफी मिलती जुलती थी और दर्शकों को ये बेहद पसंद आई थी. इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.

Undefined
Gadar से लेकर border तक, भोजपुरी में बन चुकी हैं बॉलीवुड फिल्मों के गर्दा रीमेक, पवन सिंह बने थे तारा सिंह 11

राजा बाबू

90 के दशक में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म राजा बाबू ने दर्शकों के दिलों पर जादू सा कर दिया था. इस फिल्म में गोविंदा और करिश्मा की शानदार एक्टिंग के साथ कई बेमिसाल गाने भी थे, जो आज तक सभी देखते हैं. साल 2015 में मशहूर भोजपुरी डायरेक्टर मंजुल ठाकुर ने इसका रीमेक बनाया, जिसमें दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे और मोनालिसा लीड रोल में शामिल थे. इस फिल्म को जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

Undefined
Gadar से लेकर border तक, भोजपुरी में बन चुकी हैं बॉलीवुड फिल्मों के गर्दा रीमेक, पवन सिंह बने थे तारा सिंह 12

बागी

साल 2016 में आई सब्बीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म बागी एक बेहतरीन एक्शन थ्रिलर थी, जिसमें टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर लीड रोल में मौजूद थे. साल 2019 में इस बेहतरीन फिल्म का भोजपुरी रीमेक शेखर शर्मा द्वारा बनाया गया जिसमें खेसारी लाल यादव और काजल रघवानी लीड रोल में मौजूद हैं. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.

Undefined
Gadar से लेकर border तक, भोजपुरी में बन चुकी हैं बॉलीवुड फिल्मों के गर्दा रीमेक, पवन सिंह बने थे तारा सिंह 13

बेटा

1992 में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की एक फिल्म आई थी जिसका नाम था बेटा. इसमें एक मां और बेटे को रिश्ते को बड़े ही खूबसूरती से दिखाया गया था और ये फिल्म उस वक्त की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक थी.

Undefined
Gadar से लेकर border तक, भोजपुरी में बन चुकी हैं बॉलीवुड फिल्मों के गर्दा रीमेक, पवन सिंह बने थे तारा सिंह 14

इसी का एक भोजपुरी रीमेक निर्देशक विशाल वर्मा द्वारा बनाया गया जिसमें मशहूर भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे की सुपरहिट जोड़ी लीड रोल में मौजूद थी. इसे आप एम एक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.

Undefined
Gadar से लेकर border तक, भोजपुरी में बन चुकी हैं बॉलीवुड फिल्मों के गर्दा रीमेक, पवन सिंह बने थे तारा सिंह 15

बॉर्डर

साल 1997 में कारगिल वॉर पर बनी फिल्म बॉर्डर अब तक लोगों के दिलों में जिंदा है. सनी देओल, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ स्टारर अब तक की सबसे बेहतरीन देशभक्ति फिल्मों में से एक है.

Undefined
Gadar से लेकर border तक, भोजपुरी में बन चुकी हैं बॉलीवुड फिल्मों के गर्दा रीमेक, पवन सिंह बने थे तारा सिंह 16

इस फिल्म के गाने आज भी लोगों के कानों में गूंजते हैं. साल 2018 में इसका एक भोजपुरी रीमेक आया था जिसमें दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ मुख्य रोल में मौजूद हैं. इसे आप जी 5 पर देख सकते हैं.

Also Read: Bhojpuri Movies On OTT: रोंगटे खड़े कर देंगी भोजपुरी की ये 6 हॉरर फिल्में, फ्री में ओटीटी पर देखें, LIST

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें