GAIL Recruitment 2023: गेल गैस लिमिटेड ने रोजगार समाचार में 120 विभिन्न पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की थी. नवीनतम अधिसूचना के अनुसार गेल गैस लिमिटेड भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स/मैकेनिकल/प्रोडक्शन/प्रोडक्शन और इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग/मैकेनिकल और ऑटोमोबाइल में पूर्णकालिक दो वर्षीय एमबीए/बैचलर के साथ अतिरिक्त योग्यता रखने वाले उम्मीदवार अब इन पदों के लिए 17 अप्रैल 2023 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
गेल इंडिया लिमिटेड की ओर से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 120 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों में सीनियर एसोसिएट के लिए कुल 104 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. वहीं, जूनियर एसोसिएट के कुल 16 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस वैकेंसी में आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन देखें.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले Gail Gas Ltd की ऑफिशियल वेबसाइ gailgas.comट पर जाना होगा.
वेबसाइट की होम पेज पर Latest Recruitment के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद GAIL Sr. Associate (Technical) के लिंक पर क्लिक करें.
अगले पेज पर Apply Online के लिंक पर जाएं.
मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन करें.
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर पाएंगे.
गेल गैस लिमिटेड द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार सीनियर एसोसिएट पदों के लिए उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित विषय/क्षेत्र में स्नातक/पीजी प्रोफेशनल कोर्स किया होना चाहिए. जूनियर एसोसिएट पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 10 अप्रैल 2023 को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में छूट केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को दी जाएगी.
इस वैकेंसी में योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगी. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीनियर एसोसिएट के पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर 60,000 रुपये मिलेंगे. वहीं, जूनियर एसोसिएट के पद पर 40,000 रुपये से सैलरी मिलेगी.