Gajkesari Yog: 7 अगस्त को बन रहा गजकेसरी राजयोग, इन तीन राशि वालों के लिए बेहद खास, नौकरी में तरक्की का योग

Gajkesari Yog: अगस्त मास में दूसरी बार गजकेसरी योग बनने जा रहा है. गजकेसरी योग 7 अगस्त से 9 अगस्त तक रहेगा. गजकेसरी योग का निर्माण उस समय होता है, जब किसी एक राशि में चंद्रमा और गुरु की युति होती है.

By Radheshyam Kushwaha | August 4, 2023 12:55 PM

Gajkesari Yog August 2023: हिंदू धर्म के लिए इस साल का अगस्त माह काफी खास है, क्योंकि इस मास में दूसरी बार 7 अगस्त को गजकेसरी योग बनने जा रहा है. गजकेसरी योग 7 अगस्त से 9 अगस्त तक रहेगा. गजकेसरी योग का निर्माण उस समय होता है, जब किसी एक राशि में चंद्रमा और गुरु की युति होती है. देव गुरु बृहस्पति इस समय मेष राशि में विद्यमान हैं और 7 अगस्त को चंद्रमा भी मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे. तब दोनों की युति से गजकेसरी योग बनेगा. यह शुभ योग 9 अगस्त की सुबह 07 बजकर 43 मिनट तक रहेगा. उसके बाद चंद्रमा के वृष राशि में गोचर करने से गजकेसरी योग भंग हो जाएगा. गजकेसरी योग के बनने से धन, बल, साहस, पराक्रम, सुख, समृद्धि में बढ़ोतरी होती है. इस बार गजकेसरी योग के बनने से मेष, कर्क और मकर इन 3 राशिवालों को फायदा होगा.

यहां जानें कितने दिन रहेगा गजकेसरी योग

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इस माह में गुरु और चंद्रमा की युति से बन रहे गजकेसरी योग शुभ राजयोग माना जा रहा है. इस योग के बनने से जातक को प्रबल धन लाभ मिलता है. इसके साथ ही वित्तीय स्थिति मजबूत होती है. इसके अलावा नौकरी में पदोन्नति, समाज में मान-सम्मान के साथ बिजनेस में अपार सफलता मिलती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु बृहस्पति और चंद्रमा की युति से इस खास योग का निर्माण होता है. ऐसे में गजकेसरी योग पूरे ढाई दिनों तक रहेगा.

मेष राशि

सात अगस्त को गजकेसरी राजयोग का निर्माण मेष राशि में हो रहा है. इस राशि के जातक को विशेष लाभ मिल सकता है. गजकेसरी राजयोग बनने से भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. नई नौकर की तलाश कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी. इसके साथ ही नौकरी पेशा लोगों को मेहनत का फल मिल सकता है. नौकरी में पदोन्नति होने का योग है. आय के नए स्त्रोत खुलेंगे. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. इसके साथ ही अविवाहित लोगों की शादी का प्रस्ताव आ सकता है.

Also Read: सूर्य देव ने किया अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश, मेष-वृषभ, कर्क-सिंह राशि वालों की होगी तरक्की, धन लाभ का योग
कर्क राशि

कर्क राशि के जातक के लिए भी गजकेसरी योग भाग्य खोल सकता है. नौकरी की तलाश कर रहे छात्रों को सफलता मिल सकती हैं. इसके साथ ही धन लाभ का योग बन रहा है. अगर आप बिजनेस में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में कर दें. इससे अपार सफलता के साथ धन लाभ मिलन के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. वैवाहिक जीवन में खुशियां ही खुशियां आएगी. लंबे समय से चली आ रही परेशानियों से भी निजात मिल सकती है. लंबे समय से अटकें हुए कार्य पूरे होंगे.

मकर राशि

मकर राशि के जातक के लिए भी गजकेसरी राजयोग खुशियां लेकर आ रहा है. इस राशि के जातक को धन लाभ के साथ किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है. कानूनी मामलों में सफलता हासिल हो सकती है. अगर कोई संपत्ति या वाहन खरीदने की इच्छा है, तो इस अवधि में खरीदने से सफलता हासिल हो सकती है. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है.

Also Read: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बन रहा शुभ संयोग, जानें बाल गोपाल की पूजा विधि-शुभ समय, तिथि की कंफ्यूजन यहां करें दूर
Also Read: Pitru Paksha 2023: पितृपक्ष इस दिन से शुरू, जानें श्राद्धकर्म की तिथियां और किस दिन कहां करना चाहिए पिंडदान
Also Read: Surya Grahan 2023 Date: लगने जा रहा साल का दूसरा सूर्यग्रहण, नोट कर लें सही डेट, टाइमिंग और सूतक काल का समय

Next Article

Exit mobile version