22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माधुरी दीक्षित संग Maja Ma में नजर आयेंगे गजराज राव, शेयर किया इस फिल्म से जुड़ा खास अनुभव

गजराज राव ने इस किरदार को हां कहने को लेकर कहा कि,“महामारी के बीच, मैं इस प्रोजेक्ट को हां कहने से डर रहा था. ऐसा कभी नहीं हुआ था कि हम सभी को महीनों तक अपने घरों के अंदर बंद रहना पड़ा हो.

दर्शकों पर एक गहरी छाप छोड़ने वाला एक्टर बनने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है और अभिनेता गजराज राव उनमें से एक हैं. परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग, पावरफुल वन-लाइनर्स और शानदार परफॉरमेंस के साथ वो लोगों के दिमाग में बस जाने वाले एक नाम हैं. माजा मा एक असामान्य बॉलीवुड कपल की कहानी है, जहां गजराज राव माधुरी दीक्षित के पति की भूमिका निभाते हैं. वो मनोहर पटेल के किरदार में हैं. ट्रेलर में माधुरी दीक्षित और गजराज राव की जबरदस्त ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री देखने के बाद सभी फिल्म में दोनों का जादू देखने का इंतजार कर रहें है.

इस प्रोजेक्ट को हां कहने से डर रहा था

गजराज राव ने इस किरदार को हां कहने को लेकर कहा कि,“महामारी के बीच, मैं इस प्रोजेक्ट को हां कहने से डर रहा था. ऐसा कभी नहीं हुआ था कि हम सभी को महीनों तक अपने घरों के अंदर बंद रहना पड़ा हो. लेकिन तनावपूर्ण समय में किसी प्रोजेक्ट को करना, अच्छा समय बिताना एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता. यह एक सेलिब्रेशन था. माजा मा नियमित समय पर शूट की जानेवाली एक नियमित फिल्म नहीं थी, फिर भी हमें कभी तनाव का एहसास नहीं हुआ!”

मेरी भूमिका को जीवनसाथी कहा गया था

उन्होंने कहा, “जब मुझे इस किरदार के बारे में बताया गया कि यह रोल पति का या एक नायक का हिस्सा है. मेरी भूमिका को जीवनसाथी कहा गया था. जो अपने साथी के रास्ते में आने वाली हर चीज का सामना करेगा, चाहे वह कितना भी अच्छा या बुरा क्यों न हो. इसलिए, मैंने अपने किरदार को उसी तरह निभाने की कोशिश की. माधुरी दीक्षित एक अभूतपूर्व अभिनेत्री हैं और उन्होंने इस किरदार को मेरे लिए और आसान बना दिया. यह एक खूबसूरती से लिखा गया किरदार है. दर्शक भी हमारे बीच के रिश्ते का आनंद लेंगे. “

Also Read: डांडिया नाइट के लिए परफेक्ट है माधुरी दीक्षित के ये आउटफिट्स, तस्वीरों से नहीं हटेंगी नजरें, PICS
6 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

इस फिल्म में माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में हैं, जो पहले कभी नहीं देखी गई भूमिका में नजर आएंगी. गजराज राव के अलावा ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, रजित कपूर, शीबा चड्ढा, सिमोन सिंह, मल्हार ठाकर और निनाद कामत सहित एक बहुत ही प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ मनोरंजन का डोज देने वाला है. भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम मेंबर्स इस बहुप्रतीक्षित हिंदी अमेज़न ओरिजिनल मूवी को 6 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें