Loading election data...

गली-नाली योजना: घटिया साम्रगी के इस्तेमाल पर बुरे फंसे मुखिया जी, ग्रामीणों से भिड़ंत, दो घायल

मुंगेर: टेटियाबंबर प्रखंड के बनगामा पंचायत में शुक्रवार को गली-नाली योजना में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने को लेकर मुखिया और ग्रामीण आपस में भिड़ गये. मारपीट में दोनों पक्षों से मुखिया सहित दो लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2021 12:27 PM

मुंगेर: टेटियाबंबर प्रखंड के बनगामा पंचायत में शुक्रवार को गली-नाली योजना में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने को लेकर मुखिया और ग्रामीण आपस में भिड़ गये. मारपीट में दोनों पक्षों से मुखिया सहित दो लोग घायल हो गये. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले को शांत करा दिया गया. लेकिन योजना में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने इसकी जांच करने की मांग की है.

बताया गया कि बनगामा पंचायत के राजारानी तालाब पर 15 वें वित्त से निर्माण हो रहे नाला में घटिया सामग्री इस्तेमाल को लेकर मुखिया भीम मंडल एवं ग्रामीण छबीला भारती के बीच तू-तू मैं-मैं हो गयी. जो मारपीट में बदल गया. जिसमें एक पक्ष से मुखिया भीम मंडल और दूसरा पक्ष से छबीला भारती का पुत्र साहिल कुमार उर्फ बॉबी गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि तीन-चार लोगों को हल्की चोटें आयी. जिनका इलाज निजी चिकित्सक के यहां कराया गया.

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले को मौके पर ही शांत करा दिया गया. बता दें की पंचायत में चल रहे योजनाओं में भारी अनियमितता बरतने को लेकर कार्य की पारदर्शिता पर अब ग्रामीणों ने उंगली उठनी शुरू कर दी है. जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि बंनगामा पंचायत के राजारानी तलाब के वार्ड नंबर-8 में नाला निर्माण पूरी तरह लूट-खसोट की कहानी कह रही है. यहां लोकल नदी का बालू एवं तीन नंबर ईट का प्रयोग किया जा रहा है. जिसे लेकर ग्रामीण ने जिलाधिकारी से यहां चल रहे योजना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.

Also Read: बिहार: स्वतंत्रता दिवस पर नक्सली हमले को लेकर प्रशासन सतर्क, पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को किया अलर्ट

15 वें वित्त के तहत लगभग 5 लाख की लागत से नाला निर्माण कार्य हो रहा है. कार्य की गुणवत्ता को लेकर मारपीट की घटना का पता चला है. स्थल निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दे दिया गया है.

प्रवीण कुमार, कनीय अभियंता

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version