साहिबगंज में दिवाली से पहले जमने लगे जुए के अड्डे, एसपी ने दी सख्त चेतावनी
दीपावाली से पहले ही साहिबगंज में जुओं के अड्डे जमने लगे हैं. शहर में धड़ल्ले से संचालित हो रहे जुओं पर पुलिस-प्रशासन सख्त हो गई है. जुआ के कई अड्डों का संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका का ठेका कुछ विशेष लिबास के छोटे तबके के कर्मी ने ले रखा है.
साहिबगंज : दीपावली आने में महज कुछ दिन ही शेष रह गये हैं, लेकिन शहर के कई इलाकों में अवैध रूप से जुआ अड्डे का संचालन शुरू हो गया है. अभी इन अड्डों की भनक पुलिस तक नहीं पहुंच पायी है, जिसके कारण जुआरियों व संचालक का हौसला सर चढ़कर बोल रहा है. जुआ अड्डा संचालक को जहां जुआ संचालन के लिए मोटी कमाई होती है, वहीं दूसरी ओर लोग अपना बहुत कुछ लुटा कर बैठ जाते हैं. जुए का अड्डा शहर के अंजुमन नगर के मैदान में, राजेश्वरी टॉकीज सिनेमा के पीछे एक मकान व खाली हिस्सा में, हबीबपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय के निकट एक मकान में, समलापुर के कई खाली हिस्सो में, जिरवाबाड़ी ओपी से महज एक किलोमीटर दूर खादी उद्योग भंडार के निकट एक मकान की दूसरी मंजिल पर, घोगीं, बड़ा पंचगढ़, लोहंडा, मजहर टोला के रेलवे पानी टंकी के निकट, सदर अस्पताल के कुछ दूरी पर, तालबन्ना स्थित पब्लिक हाई स्कूल के निकट, घोड़मारा पुल के पास, महादेवगंज मुसहरी टोला के पहाड़ के निकट, श्रीराम चौकी बस्ती के पटरी के निकट सहित कई इलाकों में जुए का अड्डा शान से जमाया जाता है. जुआ अड्डा के संचालक जीतने वालों से 1500 से 1200 रुपये कमीशन के तौर पर नाल लेते हैं.
जुआ अड्डे के नजदीक विशेष लिबास में नजर आते हैं कुछ लोग
जुआ के कई अड्डों का संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका का ठेका कुछ विशेष लिबास के छोटे तबके के कर्मी ने ले रखा है. यह उन लोगों को विशेष तौर पर संरक्षण देते हैं. बदले में उनसे प्रत्येक दिन एक सम्मान जनक रकम मिलता है. पुलिस की रेड ना पड़े या पड़ने से पहले इस बात की सूचना देना विशेष लिबास वाले व्यक्ति का काम होता है. जैसे ही थाना के कोई अधिकारी इलाके में छापामारी को पहुंचते हैं, उससे पहले जुआ अड्डा के संचालक को खबर मिल जाती है और तब तक जुआ का अड्डा वहां से हट चुका होता है.
शहर के अलावा जिले भर में कही भी अवैध जुए के अड्डा संचालन की सूचना मिलती है तो शहरवासी फौरन पुलिस को सूचना दें. आपकी सूचना गुप्त रखी जाएगी और पुलिस अविलंब उस पर कार्रवाई करेगी. जुआ का अड्डा चलाने वाले लोगों को बिल्कुल नही बख्शा जायेगा.
-नौशाद आलम, एसपी साहिबगंज
Also Read: साहिबगंज में नापतौल के उपकरणों का नहीं हो रहा सत्यापन, ठगे जा रहे ग्राहक