17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘Gandi Baat’ की एक्ट्रेस Leena Acharya का निधन, मां ने दान की थी किडनी फिर भी नहीं बचा पायीं

Leena Acharya Death, Bollywood News, Gandi Baat Webseries, Kidney Failure: साल 2020 बॉलीवुड के लिए कई मायने में दुखद रहा. कई मशहुर एक्टर और एक्ट्रेस ने अपनी जान गंवायी. अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस लीना आचार्य (Leena Acharya) इस दुनिया में नहीं रहीं. 30 के उम्र में उनकी मौत हो गयी. उन्होंने अपनी आखिरी सांस दिल्ली के एक अस्पताल में ली. वे आपके आ जाने से, मेरी हानिकारक बीवी, हिचकी, गंदी बात जैसे मूवी व वेब सीरिज में एक्ट्रेस के तौर पर काम कर चुकी हैं.

Leena Acharya Death, Bollywood News, Gandi Baat Webseries, Kidney Failure: साल 2020 बॉलीवुड के लिए कई मायने में दुखद रहा. कई मशहुर एक्टर और एक्ट्रेस ने अपनी जान गंवायी. अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस लीना आचार्य (Leena Acharya) इस दुनिया में नहीं रहीं. 30 के उम्र में उनकी मौत हो गयी. उन्होंने अपनी आखिरी सांस दिल्ली के एक अस्पताल में ली. वे आपके आ जाने से, मेरी हानिकारक बीवी, हिचकी, गंदी बात जैसे मूवी व वेब सीरिज में एक्ट्रेस के तौर पर काम कर चुकी हैं.

दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार उनकी मौत दिल्ली के एक अस्पताल में किडनी फेल होने से हुई है. खबरों की मानें तो एक्ट्रेस लीना आचार्य पिछले डेढ़ साल से किडनी की बीमारी से ग्रसित थीं. उनकी मौत की खबर से एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक की लहर में है.

आपको बता दें कि ईलाज के दौरान लीना को बचाने के लिए मां ने अपनी किडनी भी दान की थी. हालांकि, वे उन्हें बचा नहीं पाई. मां का रो-रो कर बुरा हाल है, तो उनके साथ काम कर चुके साथियों को इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा.

एक्ट्रेस लीना के साथ काम कर चुके एक्टर रोहन मेहरा (Rohan Mehra) ने इससे जुड़ी एक तस्वीर भी साझा की है और शोक जताया है. उन्होंने कहा है कि ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे लीना आचार्य मैम. पिछले वर्ष इसी समय हमारी क्लास ऑफ 2020 की शूटिंग चल रही थी, हम साथ-साथ एक सेट पर काम कर रहे थे. हमेशा याद करूंगा आपको.

Also Read: ­­भांजे कृष्णा अभिषेक से अनबन पर बोले गोविंदा- अब उनसे दूरी रखना चाहता हूं… जानें पूरा मामला

इधर, लीना आचार्य के साथ को-स्टार के तौर पर कार्य कर चुके आयुष आनंद ने कहा है कि मुझे उनके भाई से इस खबर के बारे मालूम चला, वे एक किडनी पर ही काम कर रही थीं, पिछले कुछ साल से वे इस बीमारी से ग्रसित थी. हालांकि, उनकी मां ने अपनी किडनी दान कर उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की.

Also Read: हिना खान से भी ज्यादा हॉट हैं समंदर के अंदर उनकी ये तस्वीर, एक्ट्रेस की ‘अंडरवाटर’ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें