Ganesh Chaturthi 2020 Date, Pujan Samagri: आज घर-घर विराजेंगे विघ्नहर्ता भगवान गणेश, यहां जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और जरूरी पूजन सामग्री…

Ganesh Chaturthi (Ganpati Puja) 2020 Date, Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Timings in India: आज गणेश चतुर्थी है. इसी दिन भगवान गणेश जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. देश भर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार कोरोना वायरस के कारण गणेशपूजा भी फीका पड़ जाएगा. मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को जन्में भगवान गणेश का उत्सव भारत के कई इलाकों में 10 दिनों तक मनाया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2020 9:55 AM

Ganesh Chaturthi (Ganpati Puja) 2020 Date, Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Timings in India: आज गणेश चतुर्थी है. इसी दिन भगवान गणेश जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. देश भर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार कोरोना वायरस के कारण गणेशपूजा भी फीका पड़ जाएगा. भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को जन्में भगवान गणेश का उत्सव भारत के कई इलाकों में 10 दिनों तक मनाया जाएगा. कल घर-घर गणपति बप्पा पधारेंगे. कल आरती, कथा, मंत्र, भजन से उनका स्वागत किया जाएगा. आज भक्त पूजन सामग्री और उनका पसंदीदा मोदक भोग लगाने के लिए जुटाने में लगे हुए है. इस पर्व की सबसे ज्यादा रौनक मुबंई में देखने को मिलता है. हालांकि इस बार कोरोना वायरस के कारण सार्वजनिक जगहों पर मूर्ति स्थापना नहीं किया जाएगा. आइए जानिए गणेश चतुर्थी की पूजा विधि, पूजन सामग्री, शुभ मुहूर्त, भोग वस्तुएं और संबंधित सारी जानकारी…

दस दिनों तक रखें विशेष ख्याल 

गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेशजी की 10 दिन के लिए स्थापना करके उनकी पूजा-अर्चना की जाती है. शास्त्रों के अनुसार भगवान गणेश की प्रतिमा की 1, 2, 3, 5, 7, 10 आदि दिनों तक पूजा करने के बाद उसका विसर्जन किया जाता है. गणेश जी को घर पर स्थापित करने के बाद से विसर्जन करने तक उनका पूरा ख्याल रखा जाता है और उन्हें अकेला भी नहीं छोड़ा जाता.

Also Read: Ganesh Puja 2020, Muhurat, Puja Vidhi, Mantra, Aarti : गणेश पूजा का सही समय क्या है, किस शुभ मुहूर्त में करें गणपति की स्थापना, जानिए पूजा विधि सहित सभी जानकारी
भगवान गणेशजी की पूजन सामग्री

गणेश जी की पूजा के लिए गणेश प्रतिमा, जल कलश, पंचामृत, लाल कपड़ा, रोली, अक्षत यानी साबुत चावल, कलावा, जनेऊ, इलाइची, नारियल, चांदी का वर्क, सुपारी, लौंग पंचमेवा, घी, कपूर, पूजा के लिए चौकी, लाल कपड़ा और गंगाजल इत्यादि चीजों को इकट्ठा कर लें.

भगवान गणेशजी की भोग सामग्री

गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक यानी कि जब तक भगवान गणेशजी घर में रहते हैं तब तक उनका मेहमान की तरह ध्‍यान रखा जाता है. गणपति को दिन भर में 3 बार भोग लगाना अनिवार्य होता है. वैसे गणपति को मोदक अति प्रिय होते हैं. इसलिए इसका भोग लगाना चाहिए. लेकिन आप चाहें तो गणेश जी को बेसन के लड्डू का भी भोग लगा सकते हैं.

विघ्नहर्ता की पूजा का शुभ मुहूर्त

इस बार 21 अगस्त यानि आज 11 बजे सुबह से चुतुर्थी तिथि शुरू हो गई है और 22 अगस्त कल 7 बजकर 57 मिनट शाम तक चुतुर्थी तिथि रहेगी. इसमें राहुकाल को हटाकर आप गणपति की स्थापना करने का काम कर सकते हैं. पूजन का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक है. विशेष मुहूर्त सुबह 11 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. पूजन का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 45 मिनट है. विशेष मुहूर्त सुबह 11 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक है.

यहां जानिए भगवान की पूजा विधि

गणेश भगवान की प्रतिमा की स्‍थापना के बाद गणेश जी को सिंदूर लगाएं. गणपति की मूर्ति के पास तांबे या चांदी के कलश में जल भरकर रख लें. उस कलश को गणपति के दांई ओर रखें और उन्हें चांदी का वर्क लगाएं, इसके उपरान्त उन्हें जनेऊ, लाल पुष्‍प, दूब, मोदक, नारियल आदि सामग्री अर्पित करें. आखिरी में उनकी आरती उतारें और भोग लगाएं.

कब से शुरू होगी गणेश चतुर्थी तिथि

कल गणेश पूजा है. आज रात में ही गणेश चतुर्थी तिथि शुरू हो जाएगी. आज 21 अगस्त दिन शुक्रवार की रात 11 बजकर 02 मिनट से गणेश चतुर्थी तिथि लग जाएगी और यह 22 अगस्त दिन शनिवार की शाम 07 बजकर 57 मिनट तक रहेगी. ऐसा माना जाता है कि गणेश जी का जन्म दोपहर के समय में हुआ था, इसलिए इनकी पूजा दोपहर के समय की जाती है. इस बार 22 अगस्त के दिन भगवान गणपति की पूजा के लिए दोपहर में 02 घंटे 36 मिनट का शुभ समय है. इस साल आप दिन में 11 बजकर 06 मिनट से दोपहर 01 बजकर 42 मिनट के बीच विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा कर सकते हैं.

Also Read: Ganesh Chaturthi 2020 Date, Puja Vidhi, Muhurat : कब है गणपति स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त, जानिए गणेश पूजा से जुड़ी पूरी जानकारी…
गणेश जी की मूर्ति स्थापना की विधि

गणेश चतुर्थी के दिन दोपहर में गणेश मूर्ति की स्थापना की जानी चाहिए. मूर्ति स्थापना के लिए सबसे पहले एक लाल वस्त्र चौकी पर बिछाएं. फिर उस लाल वस्त्र पर अक्षत छिड़कें और उसके ऊपर भगवान गणेश की मूर्ति को स्थापित करें. इसके बाद गणेश भगवान को स्नान कराएं. रिद्धि-सिद्धि के रूप में प्रतिमा के दोनों ओर एक-एक सुपारी भी रखें, इसके बाद भगवान गणेश जी की अराधना करें.

भगवान के नाम मिटाएंगे सारे कष्ट 

गणेश चतुर्थी पर शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश जी के 108 नामों के जाप से सभी प्रकार की बाधाओं को दूर किया जा सकता है. भगवान गणेश के 108 नामों का सच्चे मन से जाप करने पर उनका आर्शीवाद प्राप्त होता है. इस बार गणेश पूजा का शुभ समय 22 अगस्त को सुबह 11 बजकर 06 मिनट से दोपहर 1 बजकर 42 मिनट तक है. शुभ समय में पूजा के समय गणेश जी के नामों का जाप करना चाहिए. इससे सारे कष्टों से मुक्ति मिल जाएगी.

News Posted by: Radheshyam kushwaha

Next Article

Exit mobile version