16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ganesh Chaturthi 2020 : कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चतरा में पांच दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू, निकली जलयात्रा

Ganesh Chaturthi 2020 : चतरा (दीनबंधु) : चतरा जिले में गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. कई जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. पांच दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव को लेकर शनिवार को पूजा प्रारंभ हुई. पत्थलगड़ा प्रखंड के नावाडीह गांव में गणेश महोत्सव के पहले दिन जलयात्रा निकाली गयी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया.

Ganesh Chaturthi 2020 : चतरा (दीनबंधु) : चतरा जिले में गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. कई जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. पांच दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव को लेकर शनिवार को पूजा प्रारंभ हुई. पत्थलगड़ा प्रखंड के नावाडीह गांव में गणेश महोत्सव के पहले दिन जलयात्रा निकाली गयी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया.

चतरा जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड के नावाडीह गांव में गणेश महोत्सव के पहले दिन जल यात्रानिकाली गयी. इसमें कई महिला-पुरुष शामिल हुए. महोत्सव स्थल से एक किलोमीटर दूर स्थित बुध नदी से जल लेकर श्रद्धालु गांव का भ्रमण करते हुए महोत्सव स्थल पहुंचे. हालांकि अन्य वर्षों की तरह इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए कम लोग कलश यात्रा में शामिल हुए. श्रद्धालुओं में इस दौरान काफी उत्साह देखा गया.

Undefined
Ganesh chaturthi 2020 : कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चतरा में पांच दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू, निकली जलयात्रा 2

गणेश महोत्सव पूजा समिति सदस्य रामचंद्र दांगी ने बताया कि इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क का प्रयोग करने का निर्देश सभी सदस्यों को दिया गया है. भीड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया गया है. पंडाल का उद्घाटन किया गया. मौके पर जिप सदस्य अनीता देवी, मुखिया मेघन दांगी, पूर्व मुखिया सोनमति देवी के अलावा सेवानिवृत्त शिक्षक दुलाराम दांगी, विश्वनाथ दांगी समेत कई अन्य उपस्थित थे.

चतरा जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड के नावाडीह गांव के अलावा मयूरहंड, टंडवा, चतरा में भी भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना प्रारंभ की गयी है. जिला प्रशासन की ओर से सभी समिति सदस्यों को पूजा स्थल पर भीड़ नहीं लगाने, सरकार के निर्देशों का पालन करने को कहा गया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें