Ganesh Chaturthi 2020 : कोरोना के साये में चतरा में गणेश महोत्सव का आयोजन, नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

Ganesh Chaturthi 2020 : चतरा (दीनबंधु) : चतरा जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड के नावाडीह गांव में युवा गणपति क्लब की ओर से हर वर्ष गणेश महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी को लेकर गणेश महोत्सव का रंग फीका है. सामान्य तरीके से महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस बार पहले की तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2020 12:50 PM

Ganesh Chaturthi 2020 : चतरा (दीनबंधु) : चतरा जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड के नावाडीह गांव में युवा गणपति क्लब की ओर से हर वर्ष गणेश महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी को लेकर गणेश महोत्सव का रंग फीका है. सामान्य तरीके से महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस बार पहले की तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे.

झारखंड में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच चतरा जिले में गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण गणेश महोत्सव का रंग फीका लग रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य गाइडलाइन का पालन करते हुए गणेश महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है.

चतरा जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड के नावाडीह गांव में हर वर्ष धूमधाम से गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाता है. बड़ी संख्या में आस-पास के यहां श्रद्धालु जुटते हैं. कोरोना महामारी के कारण पहले जैसी चहल-पहल नहीं है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजन किया जायेगा.

हालांकि, समिति के सदस्यों ने प्रतिमा स्थापित कर सिर्फ पूजा करने का निर्णय लिया है. पूजा के दौरान केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशों का पालन किया जायेगा. सामाजिक दूरी बनाकर श्रद्धालु पंडाल में पूजा- अर्चना करेंगे, जबकि हर वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम डांडिया नृत्य का आयोजन किया जाता था.

गणेश महोत्सव पूजा समिति के रामचंद्र दांगी ने बताया कि कोरोना को देखते हुए इस बार सामान्य तरीके से महोत्सव के आयोजन का निर्णय लिया गया है. प्रशासनिक पदाधिकारियों की ओर से बड़ा आयोजन नहीं करने का निर्देश दिया गया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version