Loading election data...

Ganesh Chaturthi 2020 : गणेश चतुर्थी पर कोडरमा के उपायुक्त ने बनायी इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा, कलाकारी की चर्चा हर जुबान पर

Ganesh Chaturthi 2020 : कोडरमा (विकास कुमार) : गणेश महोत्सव को लेकर जिलेभर में उत्साह है. प्रतिमा स्थापित कर गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है, वहीं कोडरमा के उपायुक्त रमेश घोलप ने खुद अपने हाथों से मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाकर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया है. इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा को लेकर कलाकारी की चर्चा हर जुबान पर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2020 1:11 PM

Ganesh Chaturthi 2020 : कोडरमा (विकास कुमार) : गणेश महोत्सव को लेकर जिलेभर में उत्साह है. प्रतिमा स्थापित कर गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है, वहीं कोडरमा के उपायुक्त रमेश घोलप ने खुद अपने हाथों से मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाकर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया है. इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा को लेकर कलाकारी की चर्चा हर जुबान पर है.

महाराष्ट्र के रहनेवाले व कोडरमा के उपायुक्त रमेश घोलप ने गणेश चतुर्थी पर अपने हाथों से मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनायी है. जिलेभर में इसकी चर्चा हो रही है. एक अधिकारी की कलाकारी हर जुबान पर है. साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनके दृष्टिकोण के सभी कायल हैं. इस सोच ने जिले के लोगों का ध्यान इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा की तरफ खींचा है.

Ganesh chaturthi 2020 : गणेश चतुर्थी पर कोडरमा के उपायुक्त ने बनायी इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा, कलाकारी की चर्चा हर जुबान पर 3

कोरोना संक्रमण काल में पर्यावरण के प्रति आम लोगों का कर्तव्य बढ़ गया है. भगवान गणेश की मिट्टी की प्रतिमा खुद से बनाए जाने के संबंध में उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि वह प्रतिवर्ष गणेश महोत्सव मनाते आ रहे हैं. प्रतिमा बनाने के पीछे उनका मकसद पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना एवं पर्यावरण के महत्व को समझाना है.

Ganesh chaturthi 2020 : गणेश चतुर्थी पर कोडरमा के उपायुक्त ने बनायी इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा, कलाकारी की चर्चा हर जुबान पर 4

आपको बता दें कि उपायुक्त चित्रकारी और पेंटिंग में भी काफी रुचि रखते हैं. समय मिलने पर वह अपना समय ऐसे रचनात्मक कार्यों में ही व्यतीत करते हैं. पिछले वर्ष भी उन्होंने गणेश पूजा से पूर्व गणपति की प्रतिमा को रंगते हुए तस्वीरें शेयर की थीं. इस बार उन्होंने प्रतिमा बनाते हुए तस्वीरें खुद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version