Loading election data...

Ganesh Chaturthi 2022: आज है गणेश चतुर्थी, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और चंद्रोदय का समय

Ganesh Chaturthi 2022: आज गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. ये त्योहार हर साल ही बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है.इस दौरान मंदिर से लेकर घरों और मोहल्लों में गजानन विराजमान किए जाते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2022 6:50 AM

Ganesh Chaturthi 2022: आज यानी बुधवार 31 अगस्त 2022 को गणेश चतुर्थी मनाया जा रहा है. गणेश उत्सव को भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है.गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल ही बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है.इस दौरान मंदिर से लेकर घरों और मोहल्लों में गजानन विराजमान किए जाते हैं.

गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ: 21 जनवरी सुबह 8 बजकर 54 मिनट से
चतुर्थी तिथि समाप्त- 22 जनवरी सुबह 9 बजकर 15 मिनट तक
चन्द्रोदय: 21 जनवरी रात 8 बजकर 44 मिनट पर

बन रहा है विशेष संयोग

इस साल गणेश चतुर्थी पर विशेष संयोग बन रहा है. यह योग काफी शुभ माना जा रहा है. यह योग रवि योग हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ऐसा माना जाता है कि रवि योग सभी अशुभ योग के प्रभाव को नष्ट करने की क्षमता रखता है. इस दिन भगवान श्री गणेश की विधि विधान से पूजा व्रत रखने से हर मनोकामना पूरी होगी वह हर कष्ट दूर होंगे.


गणेश चतुर्थी की पूजा विधि

ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सभी कामों ने निवृत्त होकर स्नान करें. इसके बाद गणपति का ध्यान करते हुए एक चौकी पर साफ पीले रंग का कपड़ा बिछाएं और भगवान गणेश की मूर्ति रखें. अब गंगाजल छिड़कें और पूरे स्थान को पवित्र करें. इसके बाद गणपति को फूल की मदद से जल अर्पण करें. इसके बाद रोली, अक्षत और चांदी की वर्क लगाएं. अब लाल रंग का पुष्प, जनेऊ, दूब, पान में सुपारी, लौंग, इलायची चढ़ाएं. इसके बाद नारियल और भोग में मोदक अर्पित करें. गणेश जी को दक्षिणा अर्पित कर उन्हें 21 लड्डूओं का भोग लगाएं. सभी सामग्री चढ़ाने के बाद धूप, दीप और अगरबत्‍ती से भगवान गणेश की आरती करें. इसके बाद इस मंत्र का जाप करें.

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ.
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

Ganesh Visarjan 2022 Date: कब है गणेश विसर्जन?

गणेश विसर्जन 2022 की तिथि: इस वर्ष गणेश चतुर्थी तिथि 31 अगस्त को है. इस दिन गणेश जी की स्थापना की जाएगी. इसके बाद 10 दिनों तक गणेश उत्सव मनाया जाएगा, फिर 09 सितंबर को गणेश विसर्जन होगा.

Also Read: Happy Ganesh Chaturthi 2022 Wishes: गणपति बप्पा… अपनों को यहां से भेजें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
Ganesh Chaturthi 2022: गणेश जी को चढ़ाएं ये फूल

पुराणों के मुताबिक, भगवान गणेश को पारिजात का फूल प्रिय है. कहा जाता है कि यह फूल स्वर्ग से आया है जिसे हरसिंगार भी कहा जाता है. गणेश चतुर्थी पर दूर्वा के साथ गणेश जी को पारिजात का फूल भी चढ़ाया जाता है. इससे भगवान प्रसन्न होकर भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं.

Next Article

Exit mobile version