Ganesh Chaturthi 2022: गणपति पूजा को लेकर कोडरमा में उत्साह, आज से होगी चार दिनी पूजा की शुरुआत
कोडरमा जिले में भी पिछले कुछ वर्षों से विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना होने लगी है. शहर की कई जगहों पर गणेश पूजा की जा रही है. वहीं, गांधी स्कूल के पास मेला लगाया गया है. इस मेले में कहीं तिरंगा थीम तो कहीं शिव मंदिर का प्रारूप दिखाया जाएगा.
Ganesh Chaturthi 2022: महाराष्ट्र की तर्ज पर कोडरमा जिले में भी पिछले कुछ वर्षों से विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना होने लगी है. झुमरीतिलैया के लोगों में भी बप्पा के प्रति अपार श्रद्धा देखने को मिल रही है. कुछ वर्ष पूर्व तक जिले में एक-दो जगहों पर ही सिद्धिविनायक की पूजा होती थी, परंतु जिले भर में लगभग 30 जगहों पर विघ्नहर्ता की पूजा-अर्चना शुरू हो गयी है. इस वर्ष बुधवार को गणेश चतुर्थी के साथ गणेश पूजा प्रारंभ होगी.
प्रतिमाओं को दिया गया अंतिम रूप
मंगलवार शाम को भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं को मूर्तिकार अंतिम रूप देते दिखे. मूर्तिकार बद्री पंडित ने बताया कि प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है. बप्पा की पूजा को लेकर विभिन्न क्लब व समितियों के सदस्य मंगलवार की देर शाम से बप्पा की प्रतिमा को ठेला, रिक्शा व वाहनों के जरिये पूजा पंडालों तक ले जाते दिखे.
शहर की इन जगहों पर हो रही है पूजा की तैयारी
-
पूर्णिमा टॉकीज के पीछे: कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष गौरी भगत व मीडिया प्रभारी गोपाल सिन्हा ने बताया कि यहां 2012 से बप्पा की पूजा-अर्चना प्रारंभ हुई है. इस वर्ष श्री गणपति डेकोरेटर्स द्वारा साऊथ इंडिया के शिव मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है. 65 फीट ऊंचा व 55 फीट चौड़ा पंडाल आकर्षण का केंद्र होगा. चार दिवसीय पूजा की शुरुआत 31 अगस्त को होगी.
-
गांधी स्कूल रोड: नवयुवक संघ सार्वजनिक गणेश पूजा समिति गांधी स्कूल रोड के सदस्य अशोक सिंह व ऋषि झा ने बताया कि यहां 2011 में पूजा शुरू हुई थी. इस वर्ष यहां कोलकाता के मां दुर्गा मंदिर का प्रारूप पूजा पंडाल विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा. पांच दिनी गणेश उत्सव के पहले दिन पूजा-अर्चना, दूसरे दिन बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम और योगा का प्रदर्शन होगा.
-
पुराना बस स्टैंड: आदर्श नगर, पुराना बस स्टैंड में सार्वजनिक गणेश पूजा समिति द्वारा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. अध्यक्ष नवीन कुमार वर्मा व कोषाध्यक्ष विक्की कुमार रजक ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा थीम पर आधारित पंडाल और गणपति बप्पा की प्रतिमा लोगों का आकर्षण का केंद्र रहेगा. पूजा 31 अगस्त से चार सितंबर तक होगी.
-
तिलैया बस्ती यादव मोहल्ला: गोपाल कृष्ण कीर्तन समाज के अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि तिलैया बस्ती में पिछले 20 वर्षों से गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. यहां चार दिनी पूजा के प्रथम दिन बप्पा की पूजा अर्चना व भव्य आरती होगा. जबकि दूसरे दिन महिला मंडल द्वारा भक्ति संध्या का आयोजन, तीसरे दिन भजनों का कार्यक्रम होगा.