लाइव अपडेट
महाराष्ट्र में होता है भव्य उत्सव
इस साल, 10 दिवसीय गणेश उत्सव 31 अगस्त से शुरू है. यह त्योहार कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में मनाया जाता है, लेकिन यह बड़े पैमाने पर महाराष्ट्र में मनाया जाता है.
लालबागचा राजा पंडाल प्रमुख आकर्षण
मुंबई में गणेश चतुर्थी के दौरान लालबागचा राजा पंडाल एक प्रमुख आकर्षण होता है. इस बार भी ऐसा ही है. पंडाल में हर साल हजारों की संख्या में लोग पूजा-अर्चना करने आते हैं. हालांकि, 2020 में कोविड -19 महामारी के प्रकोप के बाद से, पंडाल में समारोह प्रभावित हुए हैं लेकिन इस बार एक बार फिर भव्य आयोजन किये जा रहे हैं.
2020 मेंआठ दशक में पहली बार नहीं बनाये गये थे पंडाल
बता दें कि 2020 में, आठ दशकों से अधिक के समय में पहली बार कोई गणेश चतुर्थी समारोह नहीं हुआ. जबकि पिछले साल, सीमित मात्रा में लोगों को प्रार्थना करने के लिए पंडाल में प्रवेश करने की अनुमति देते हुए उत्सव मनाया गया था.
14 फीट ऊंची है प्रतिमा
लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल ने गणेश चतुर्थी से पहले मुंबई में 14 फुट ऊंची गणेश प्रतिमा का पहला रूप जारी किया.
लालबागचा राजा का फर्स्ट लुक
Tweet
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में लालबागचा राजा गणपति के रूप का अनावरण करने के लिए भक्तों की भीड़ जुटी है. तालियों की गड़गड़ाहट के रूप में लाल पर्दा उठाया ग.