Loading election data...

Ganesh Chaturthi 2022: देशभर में गणपति उत्सव की धूम, लालबागचा राजा का फर्स्ट लुक आया सामने, वीडियो देखें

Ganesh Chaturthi 2022: 10 दिनों के गणेश उत्सव की शुरुआत 31अगस्त, दिन बुधवार से हो रही है. इस उत्सव को लेकर लोगों में उत्साह है. मुबई समेत विभिन्न राज्यों में गणपति के स्वागत में भव्य पंडाल बनाये गये हैं. यहां देखें मुंबई के लालबागचा राजा समेत देश भर के गणेश उत्सव की शानदार तस्वीरें और लेटेस्ट अपडेट.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 6:23 PM

मुख्य बातें

Ganesh Chaturthi 2022: 10 दिनों के गणेश उत्सव की शुरुआत 31अगस्त, दिन बुधवार से हो रही है. इस उत्सव को लेकर लोगों में उत्साह है. मुबई समेत विभिन्न राज्यों में गणपति के स्वागत में भव्य पंडाल बनाये गये हैं. यहां देखें मुंबई के लालबागचा राजा समेत देश भर के गणेश उत्सव की शानदार तस्वीरें और लेटेस्ट अपडेट.

लाइव अपडेट

महाराष्ट्र में होता है भव्य उत्सव

इस साल, 10 दिवसीय गणेश उत्सव 31 अगस्त से शुरू है. यह त्योहार कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में मनाया जाता है, लेकिन यह बड़े पैमाने पर महाराष्ट्र में मनाया जाता है.

लालबागचा राजा पंडाल प्रमुख आकर्षण

मुंबई में गणेश चतुर्थी के दौरान लालबागचा राजा पंडाल एक प्रमुख आकर्षण होता है. इस बार भी ऐसा ही है. पंडाल में हर साल हजारों की संख्या में लोग पूजा-अर्चना करने आते हैं. हालांकि, 2020 में कोविड -19 महामारी के प्रकोप के बाद से, पंडाल में समारोह प्रभावित हुए हैं लेकिन इस बार एक बार फिर भव्य आयोजन किये जा रहे हैं.

2020 मेंआठ दशक में पहली बार नहीं बनाये गये थे पंडाल

बता दें कि 2020 में, आठ दशकों से अधिक के समय में पहली बार कोई गणेश चतुर्थी समारोह नहीं हुआ. जबकि पिछले साल, सीमित मात्रा में लोगों को प्रार्थना करने के लिए पंडाल में प्रवेश करने की अनुमति देते हुए उत्सव मनाया गया था.

14 फीट ऊंची है प्रतिमा

लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल ने गणेश चतुर्थी से पहले मुंबई में 14 फुट ऊंची गणेश प्रतिमा का पहला रूप जारी किया.

लालबागचा राजा का फर्स्ट लुक

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में लालबागचा राजा गणपति के रूप का अनावरण करने के लिए भक्तों की भीड़ जुटी है. तालियों की गड़गड़ाहट के रूप में लाल पर्दा उठाया ग.

Next Article

Exit mobile version