Loading election data...

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी के दिन जरूर करें ये काम, मिलेगा मन मुताबिक फल

Ganesh Chaturthi 2022: अनंत चतुर्दशी के पावन दिन गणेश चतुर्थी के दिन स्थापित की गई प्रतिमा का विर्सजन किया जाता है. गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए ये काम जरूर करें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 7:56 AM

Ganesh Chaturthi 2022: भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष के चतुर्थी तिथि से 10 दिवसीय गणेश उत्सव शुरू होने वाला है. इस साल गणेश चतुर्थी तिथि 31 अगस्त दिन शुक्रवार को पड़ रही है. भगवान गणेश की कृपा से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. अनंत चतुर्दशी के पावन दिन गणेश चतुर्थी के दिन स्थापित की गई प्रतिमा का विर्सजन किया जाता है. गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए ये काम जरूर करें.

गणेश चतुर्थी 2022 शुभ मुहूर्त

गणेश चतुर्थी व्रत पूजन तिथि- 31 अगस्त, 2022

चतुर्थी तिथि की शुरुआत- 30 अगस्त- दोपहर 03.33 मिनट से

चतुर्थी तिथि की समाप्ति- 31 अगस्त- दोपहर 03.22 मिनट पर

गणेश चतुर्थी स्थापना के मुहूर्त

लाभ, अमृत- सुबह 06 से 09 बजे तक

शुभ चौघड़िया- सुबह 10.30 से 12 बजे तक

चर और लाभ- दोपहर 03 बजे से शाम 06 बजे तक

शुभ और अमृत- शाम 7.30 बजे से रात 10.30 बजे तक

गणेश चतुर्थी के उपाय

  • अगर आप बोलने में झिझकते हैं या वाणी के अन्य दोष जैसे तुतलाहट और हकलाहट है जो गणेशजी को केले की माला बनाकर चढ़ाएं.

  • अगर कोई काम बहुत उपाय करने के बाद भी पूरा नहीं हो रहा है तो गणेशजी को 4 नारियल माला में पिरोकर चढ़ाएं और

  • उनसे अपना संकट दूर करने की प्रार्थना करें .देखते ही देखते आपका काम अपने आप बन जाएगा.

  • कच्चे सूत में 7 गांठ लगाकर ‘जय गणेश, काटो क्लेश’ कहते हुए भगवान गणेशजी का समर्पित कर दें . उसके बाद उस धागे को अपने पर्स में रखें .ऐसा करने से इंटरव्यू तथा परीक्षा में सफलता प्राप्त होती है.

  • गणेश चतुर्थी पर शुद्ध पानी से गणपति का अभिषेक करें .इसके बाद गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ कर मावे के लड्डू का भोग चढ़ाएं .भगवान को मन ही मन अपनी प्रार्थना कहें, तुरंत लाभ होगा.

  • Ganesh Chaturthi पर हाथी को हरा चारा खिलाएं तथा गणेशजी के मंदिर में जाकर अपनी समस्या दूर करने के लिए भगवान से प्रार्थना करें. कुछ ही दिनों में आपकी हर समस्या दूर होगी .

गणेश चतुर्थी या बुधवार को करें गणेशजी के ये उपाय

  • यदि बिटिया का विवाह नहीं हो पा रहा है, तो गणेश चतुर्थी पर विवाह की कामना से भगवान श्रीगणेश को मालपुए का भोग लगाएं व व्रत रखें . शीघ्र ही उसके विवाह के योग बन सकते हैं .

  • यदि लड़के के विवाह में परेशानियां आ रही हैं, तो वह गणेश चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं . इससे उसके विवाह के योग बन सकते हैं .

  • अगर गणेश चतुर्थी के पूजन के समय एक लाल कपड़े पर एक श्रीयंत्र रखा जाए और उसके बीच में एक सुपारी रखें तो इससे गणेश जी प्रसन्न होते हैं . धन प्राप्ति के लिए गणेश जी के साथ सुपारी का भी पूजन करें . उसके बाद इस कपड़े को लपेटकर अपनी तिजोरी में रख लें . घर में कभी धन की कमी नहीं आएगी .

  • घर की तरक्की में दिक्कतें आ रही हो या फिर कोई ना कोई परेशानी बनी रहती है तो चतुर्थी के दिन घर के पूर्व व उत्तर दिशा में सुपारी रखें और उस सुपारी को चांदि के किसी पात्र में रखें . इसके बाद इसे रोज धूप-दीप लगाएं . इस उपाय को करने से दरिद्रता दूर हो जाती है .

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं. Prabhat Khabar का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी

Next Article

Exit mobile version