19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : गणेश चतुर्थी पर तेलीपाड़ा में मेला, बप्पा को 51 किलो लड्डू का लगेगा भोग, शक्ति मंदिर में भी भव्य आयोजन

गणेश चतुर्थी पर तेलीपाड़ा में मेला का आयोजन किया गया है. यहां गणपति बप्पा को 51 किलो लड्डू का भोग लगेगा. इसके अलावा शक्ति मंदिर में भी भव्य आयोजन किया गया है.

Ganesh Chaturthi 2023: भाद्र मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी को गणेश पूजा है. शास्त्रों के अनुसार इसी दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. गणेश चतुर्थी 18 सितंबर को सुबह साढ़े दस बजे से शुरू हो रही है, जो 19 सितंबर को सुबह 11 बजे तक रहेगी. उदया तिथि की मान्यता रहने की वजह से गणेश पूजा 19 सितंबर को की जायेगी. इधर गणेश चतुर्थी को लेकर शहर में आकर्षक पूजा पंडाल बने हैं. शहर में तेलीपाड़ा, हरि मंदिर, आइआइटी आइएसएम, निरीक्षण भवन, जगजीवन नगर बालाजी मंदिर समेत अन्य जगहों पर गणेशोत्सव का आयोजन होगा.

लगेगा 51 किलो लड्डू का भोग

तेलीपाड़ा में गणपति को 51 किलो लड्डू का भोग लगाया जाएगा. यहां मेला का भी आयोजन होगा. यहां शिव-पार्वती मंदिर परिसर में 45 हजार की लागत से 35 फीट ऊंचा पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है. 15 हजार की लागत से छह फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है. लाइटिंग पर 35 हजार रुपये खर्च किये गए हैं. पूजा का बजट दो लाख रुपये का है. 22 सितंबर को प्रतिमा विसर्जित की जायेगी. समिति के अध्यक्ष भोला सिंह, उपाध्यक्ष जीतन साव, कोषाध्यक्ष भागी महतो, सह कोषाध्यक्ष अमित सोरेन, सदस्य प्रतीक, करण, राहुल, पीयूश, प्रदीप, अखिलेश झा आदि तैयारी में जुटे हैं. वहीं डिगवाडीह में भी गणेश पूजा पर मेला लगेगा.

शक्ति मंदिर में होगा भव्य आयोजन

जोड़ाफाटक रोड स्थित शक्ति मंदिर में गणपति उत्सव पर भव्य आयोजन होगा. इसे लेकर मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की जायेगी. यहां प्रतिमा स्थापित की जायेगी. मंदिर समिति के सुरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि सुबह पूजा शुरू होगी. वहीं शाम 7 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा. मनोज सेन और गौरव अरोड़ा की टीम भजन प्रस्तुत करेगी. 20 सितंबर को प्रतिमा विसर्जन होगा.

Also Read: जमशेदपुर : कदमा गणेश पूजा महोत्सव में शामिल होंगे अर्जुन मुंडा-रघुवर दास, मनीफीट में समा बांधेंगी अनुपमा यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें