Jharkhand News : विदेशी शराब का अवैध धंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक लाख की शराब जब्त, दो गिरफ्तार
Jharkhand News : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले की धालभूमगढ़ पुलिस ने विदेशी शराब का अवैध धंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक लाख रुपये की शराब बरामद की है. सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चाकुलिया मोड़ पर देर रात छापेमारी की.
Jharkhand News : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले की धालभूमगढ़ पुलिस ने विदेशी शराब का अवैध धंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक लाख रुपये की शराब बरामद की है. गिरोह के सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चाकुलिया मोड़ पर चेकनाका लगाकर बुधवार देर रात छापेमारी की. डीएसपी कुलदीप टोप्पो और पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार दास ने थाना पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
एक लाख की शराब जब्त
थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली कि एक कार से भारी मात्रा में शराब घाटशिला से चाकुलिया ले जायी जा रही है. पुलिस ने धालभूमगढ़ चौक के पास चाकुलिया मोड़ पर चेक नाका लगा दिया. यहां से एक कार (जेएच 05 एजी/ 5197) से 18 पेटियों में 216 बोतल शराब जब्त की गयी. बरामद शराब की कीमत लगभग 1 लाख बतायी गयी है. कार में दो व्यक्ति सवार थे. इसमें एक भागने में सफल रहा. दूसरा व्यक्ति (कार चला रहा था) नया बाजार चाकुलिया निवासी नागेश्वर सिंह उर्फ बिट्टू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम में एएसआइ मोबिन खान, बालमुकुंद वर्मा और पुलिस बल के जवान शामिल थे.
सरगना बबलू सिंह भी अरेस्ट
नागेश्वर सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने घाटशिला के दाहीगोड़ा से सरगना बबलू सिंह को गिरफ्तार किया. दोनों को उत्पाद अधिनियम और भादवि की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
कई वर्षों से चल रहा अवैध शराब का धंधा
थाना प्रभारी ने बताया कि लगभग 5-6 वर्षों से अवैध शराब का धंधा चल रहा है. इसकी पैकिंग घाटशिला के दाहीगोड़ा में होती है. लेबलिंग के बाद पेटियों में भरकर भेजा जाता है. शराब की बोतलों के लेबल पर फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश, ड्यूटी नोटपैड इन चंडीगढ़, नॉट फॉर सेल इन चंडीगढ़ लिखा हुआ है. नागेश्वर सिंह पहले भी अवैध शराब के मामले में जेल जा चुका है.