Loading election data...

बच्चों से मोबाइल चोरी कराकर कोलकाता में बेचने वाले अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के छह आरोपी गिरफ्तार

Jharkhand Crime News, हजारीबाग न्यूज (शंकर प्रसाद) : अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के छह आरोपियों को सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला चोर भी शामिल है. इनके पास से चोरी के 43 एंड्रॉयड मोबाइल जब्त किया गया है. ये गिरोह बच्चों से मोबाइल चोरी करवाता है और उसे कोलकाता में बेचता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2021 4:35 PM
an image

Jharkhand Crime News, हजारीबाग न्यूज (शंकर प्रसाद) : अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के छह आरोपियों को सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला चोर भी शामिल है. इनके पास से चोरी के 43 एंड्रॉयड मोबाइल जब्त किया गया है. ये गिरोह बच्चों से मोबाइल चोरी करवाता है और उसे कोलकाता में बेचता है.

गिरफ्तार आरोपियों में पश्चिम बंगाल के दमरा गांव निवासी पवन नोनिया (पिता स्व रामजी नोनिया), साहेबगंज तीनपहाड़ बाबूपुर निवासी राज नोनिया (पिता मेघनाथ नोनिया), गुल्लु नोनिया (पिता मोतीलाल नोनिया), विशाल कुमार महतो (पिता गणेश महतो), तलझारी मेराजपुर की संतोषी देवी (पति अर्जुन महतो) एवं हजारीबाग कटकमदाग कूद रेवाली के राजन कुमार (पिता युगल राम) का नाम शामिल है.

Also Read: पहाड़ों और हरियाली की गोद में बसे टुंडी की खूबसूरती कश्मीर से कम नहीं, देखिए PICS

इन आरोपियों के पास से 43 मोबाइल जब्त किया गया है. इनमें सबसे अधिक रियल मी व रेडमी के 13 मोबाइल, ओप्पो कंपनी के छह, एमआई के दो, सैमसंग के चार मोबाइल, नोकिया के एक, वीवो के दो और 13 विभिन्न कंपनियों का मोबाइल है. सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सदर पुलिस ने पुराना बस स्टैंड में छापामारी की. इसमें पवन नोनिया, राजन कुमार व एक बच्चा को पुलिस ने पकड़ा. आरोपी पवन नोनिया के पास से विभिन्न कंपनी के नौ मोबाइल, राजन कुमार के पास से पांच मोबाइल और एक बच्चा के पास से 11 मोबाइल को पुलिस ने जब्त किया.

गिरफ्तार पवन और राजन की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पवन नोनिया अपने ग्रुप के साथ मिलकर मोबाइल की चोरी करता था, जबकि राजन कुमार अकेले मोबाइल चोरी करता है. आरोपी पवन नोनिया व बच्चा ने गिरोह के अन्य सहयोगियों के नाम व पते की जानकारी दी. इसके आधार पर सदर पुलिस ने चानो स्थित साई मंगलम मैरेज हॉल के एक कमरे में छापामारी की. यहां से विशाल कुमार महतो, राज नोनिया, गुल्लु नोनिया, महिला संतोषी देवी एवं दो बच्चों को पुलिस ने दबोच लिया.

Also Read: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार गिराने की साजिश की CBI जांच के लिए हाइकोर्ट में PIL, राइट टू वोटर का दिया हवाला

इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी गणेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि विशाल कुमार महतो, पवन नोनिया, गुल्लु नोनिया और राज नोनिया पूर्व में भी मोबाइल चोरी मामले में जेल गये हैं. उक्त सभी आरोपी शहर के बाजार, बस स्टैंड, विभिन्न दुकानों के आसपास बच्चों से चोरी करवाते हैं. बच्चों को रूपये का लालच देकर लोगों के पॉकेट से मोबाइल चोरी कराकर उसे ले लेते हैं. बच्चों को कुछ नगद राशि देते हैं. बच्चों को बाहर से भी लाकर प्रशिक्षण देकर चोरी करवाने की बात इन्होंने स्वीकारी है.

Also Read: रांची में हुई हल्की बारिश, इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, झारखंड में कब से कमजोर पड़ रहा Monsoon

एसडीपीओ ने बताया कि चोरी के मोबाइल को आरोपी कोलकाता में बेच देते हैं. यह बात आरोपियों ने पुलिस को बतायी है. पकड़े गये आरोपी चतरा के सिमरिया, लावालौंग, गिद्धोर, बाराचट्टी, बालूमाथ, झुमरा समेत अन्य साप्ताहिक बाजार से लोगों के मोबाइल चोरी करते हैं. आरोपियों के पास से बरामद सभी मोबाइल उक्त स्थानों से चोरी की गयी थी. जब्त मोबाइल किसका है, पुलिस जांच कर रही है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version