Loading election data...

गोपालगंज और छपरा के शराब तस्करों में गैंग वॉर, कई राउंड चली गोलियां, एक को लगी गोली

बिहार में शराबंदी कानून लागू हैं पर तस्करों द्वारा लगातार तस्करी की जा रही है. इसी क्रम में गोपालगंज में तस्करों के दो गुट आपस में भीड़ गए. इसके बाद गोपालगंज के दिघवा-दुबौली गांव में जमकर गोलियां चली जिसमें एक तस्कर घायल भी हो गया.

By Anand Shekhar | August 26, 2022 7:22 PM

गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने के दिघवा-दुबौली गांव के पास शुक्रवार को गोपालगंज और छपरा के शराब तस्करों के बीच मारपीट के बाद गोलीबारी शुरू हो गयी. घटना में एक शराब तस्कर को हाथ में गोली लगी है, जबकि अन्य शराब तस्कर पुलिस के पहुंचने की खबर पाकर फरार हो गए. घायल शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया. पुलिस ने घटनास्थल से शराब तस्करों की दो बाइक, कई हथियार और कारतूस के अलावा भारी मात्रा में शराब बरामद की है. बैकुंठपुर पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत

बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी शंभू सिंह का पुत्र अभिषेक सिंह शराब की तस्करी करने के लिए दिघवा-दुबौली के पास पहुंचा था. जहां पर छपरा के पानापुर के रहनेवाले तीन शराब तस्कर भी पहुंच गए. दोनों शराब तस्करों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी, इसके बाद छपरा के एक शराब तस्कर ने गोली चलानी शुरू कर दी. ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गयी. आसपास में खड़े लोग इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान पुलिस को किसी ने सूचना दे दी.

पुलिस ने शराब तस्करों को चारों तरफ से घेरा 

बैकुंठपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शराब तस्करों को चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस को देख तीन शराब तस्कर फरार हो गए. जबकि मानिकपुर के घायल अभिषेक सिंह और छपरा के पानापुर के एक शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से पुलिस ने लाल रंग की अपाची बाइक, हथियार और शराब की बरामदगी की गयी है. बाइक चोरी की है या खरीदी हुई, पुलिस इसकी जांच कर रही है. साथ ही फरार शराब तस्कर कौन हैं, इसकी पूछताछ कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बैकुंठपुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार राय का कहना है कि आर्म्स एक्ट, उत्पाद अधिनियम समेत कई धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: गोपालगंज के मुकेश का इंडिया ए क्रिकेट टीम में हुआ चयन, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे पहला मैच
सेफजोन बनता जा रहा बैकुंठपुर का इलाका

शराब तस्करों के लिए बैकुंठपुर थाने का इलाका सेफजोन बनता जा रहा है. शराब की तस्करी का कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले थानेदार की मिली भगत से शराब तस्करी का खुलासा हो चुका है, जिसमें तत्कालीन थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो और एएसआइ सुधीर कुमार को शराब बेचने के आरोप में जहां रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया था. इधर, उत्पाद टीम जब-जब इस इलाके में छापेमारी करती है भारी मात्रा में शराब की बरामदगी होती है. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा होने लगा है.

Next Article

Exit mobile version