धनबाद, नीरज अम्बष्ट. धनबाद मंडल कारा में रविवार को पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों के हत्याकांड में बंद बिनोद कुमार सिंह व फरार गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गा अनवर के बीच जामकर मारपीट हुई. मारपीट बढ़ गया और देखते देखते दोनों तरफ से लगभग एक दर्जन लोग मारपीट करने लगे. घटना की जानकारी जैसे ही जेल प्रशासन को मिली, उन्होंने तुरंत जिला प्रशासन को सूचना दिया और पगली घंटी बजा दी. घंटी बजते ही जिला पुलिस और जिला प्रशासन सक्रिय हुई और कुछ देर के अंदर ही एसडीएम प्रेम तिवारी, डीएसपी विधि-व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा, डीएसपी वन अमर कुमार पांडेय, सरायढेला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सहित आधा दर्जन थाना के पुलिस और पदाधिकारी के अलावा जैप जवान व पुलिस लाइन में पदस्थापित जवान ने मोर्चा संभाला और पूरे मामले पर काबू पाया गया.
गाली से शुरू हुआ और गुट में होने लगा मारपीट
सूत्रों ने बताया कि रविवार को दोपहर लगभग 12.30 बजे के आसपास बिनोद कुमार सिंह और अनवर हटेला अपने अपने वार्ड से बाहर निकल कर घूम रहे थे. अनवर तभी बिनोद सिंह को देखकर कुछ बोला, और इसी बात को लेकर गाली गलौज शुरू हुई. अनवर के साथ उसके एक दो साथी और आ गये और बिनोद सिंह के साथ हाथापाई करने लगे. देखते देखते मामला बिगड़ा और दोनों तरफ से लोगों का अंदर में जुटान हो गया. उसके बाद जमकर मारपीट शुरू हो गयी. अनवर के साथ बंटी खान, गोडवीन खान, डिक्की के अलावा कई गुर्गा पहुंच गये. वहीं बिनोद सिंह के तरफ से भी कई लोग मौजूद हुए और दौड़ा दौड़ा कर मारपीट शुरू हो गयी. वहीं प्रिंस खान के कुछ लोग अंदर बने सार्वजनिक शौचालय में छीप गया. मारपीट के दौरान दोनों तरफ के लोग घायल हुए है. घटना होते देख वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी भी मारपीट की घटना रोकने का प्रयास किया, लेकिन इन लोगों की संख्या के कारण कोई कुछ नहीं कर पाया. तभी जेल में लगे पगली घंटी लगातार 11 बार बजे और जिला प्रशासन को सूचना दिया गया.
दल बल के साथ पहुंची पुलिस
पगली घंटी बजते ही जिला पुलिस ने सभी आसपास के थानेदार को तुरंत जेल पहुंचने का आदेश दिया. धनबाद थाना की पुलिस और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद बिन्हा अंदर गये. उसके कुछ देर के बाद ही पुलिस लाइन से 407 गाड़ी में भर भर के लाठी पाटी पुलिस बल पहुंचने लगे. इस दौरान लगभग छह बार गाड़ी से अतिरिक्त सुरक्षा बल अंदर गये. डीएसपी वन अमर कुमार पांडेय, एसडीएम प्रेम तिवारी व कई थाना प्रभारी अंदर में पहुंचे और मोर्चा संभाला. लगभग दो घंटे तक अंदर रहने के बाद पूरा मामला शांत हुआ. जबकि घटना के बाद जेल प्रशासन और जिला प्रशासन ने पूरे मामले की जांच कर रही है और विवाद करने वाले को खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी है.
प्रिंस खान का वीडियो का असर तो नहीं
फरार अपराधी प्रिंस खान उर्फ हैदर अली ने 11 मार्च के शाम एक वीडियो जारी कर सिंह मेंशन के लोगों को धमकाया था. इसमें भाजपा नेत्री रागिनी सिंह पर भी निशाना साधा और पुराने दिन याद दिलाने की धमकी दी थी. वहीं बताया जाता है कि इस वीडियो के बाद जेल के अंदर उसी बात को लेकर बहश शुरू हुई थी और अनवर हटेला ने बिनोद सिंह को कुछ कहा था. जिसके बाद माहौल गर्म हुआ और मारपीट की नौबत आ गयी.
नन्हें हत्याकांड में बंद है अनवर
24 नवंबर 2021 को नया बाजार निवासी नन्हें खान की हत्याकांड में अनवर को पुलिस ने पकड़ा था और उसे जेल भेजा गया था. अनवर पर आरोप था कि वह दोनों शूटर को अपनी बाइक में बैठकर नन्हें के सामने ले गया और सामने गोली मारने के बाद अनवर फरार हो गया. उसी मामला में पुलिस ने उससे पकड़ा था. जबकि बिनोद सिंह, पर नीरज सिंह सहित चार लोगों के हत्याकांड का अभियुक्त है.