Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा पर वाराणसी से लेकर प्रयागराज तक भक्तों को लगाई पुण्य की डुबकी, देखें Photos
PHOTOS: आज 30 मई 2023 को गंगा दशहरा का पर्व उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी हिस्सों में मनाया जा रहा है. वाराणसी से लेकर प्रयागराज तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा के तट पर पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं.
आज 30 मई 2023 को गंगा दशहरा का पर्व उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी हिस्सों में मनाया जा रहा है.
वाराणसी से लेकर प्रयागराज तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा के तट पर पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं.
ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि यानी मंगलवार को गंगा दशहरा मनाया जा रहा है. गंगा दशहरा को लेकर हिंदू धर्म में मान्यता है आज ही के दिन भगीरथ के तप के बाद मां गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं.
गंगा दशहरा के दिन मां गंगा में स्नान के लिए यूपी के कई जिलों से श्रद्धालु प्रयागराज और वाराणसी पहुंचे हुए हैं.
मान्यता है कि आज के दिन जो लोग गंगा में स्नान करते हुए उन्हें पापों से मुक्ति मिली है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
सुबह से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.
मां गंगा सेवा समिति की ओर से प्रतिवर्ष गंगा दशहरा के पर्व सभी घाटों पर चुनरी उत्सव का आयोजन किया जाता है. मंगलवार को भी समिति की ओर से गंगा मईया का दुग्धाभिषेक कर आरती पूजन किया जाएगा.
श्रद्धालु नाव में सवार होकर मां गंगा को चुनरी अर्पित कर विधिवत पूजन अर्चन करेंगे. इस उत्सव में शहर के साथ आस-पास जिलों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे.