Loading election data...

Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा पर वाराणसी से लेकर प्रयागराज तक भक्तों को लगाई पुण्य की डुबकी, देखें Photos

PHOTOS: आज 30 मई 2023 को गंगा दशहरा का पर्व उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी हिस्सों में मनाया जा रहा है. वाराणसी से लेकर प्रयागराज तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा के तट पर पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं.

By Shweta Pandey | May 30, 2023 1:49 PM
undefined
Ganga dussehra 2023: गंगा दशहरा पर वाराणसी से लेकर प्रयागराज तक भक्तों को लगाई पुण्य की डुबकी, देखें photos 9

आज 30 मई 2023 को गंगा दशहरा का पर्व उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी हिस्सों में मनाया जा रहा है.

Ganga dussehra 2023: गंगा दशहरा पर वाराणसी से लेकर प्रयागराज तक भक्तों को लगाई पुण्य की डुबकी, देखें photos 10

वाराणसी से लेकर प्रयागराज तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा के तट पर पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं.

Ganga dussehra 2023: गंगा दशहरा पर वाराणसी से लेकर प्रयागराज तक भक्तों को लगाई पुण्य की डुबकी, देखें photos 11

ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि यानी मंगलवार को गंगा दशहरा मनाया जा रहा है. गंगा दशहरा को लेकर हिंदू धर्म में मान्यता है आज ही के दिन भगीरथ के तप के बाद मां गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं.

Ganga dussehra 2023: गंगा दशहरा पर वाराणसी से लेकर प्रयागराज तक भक्तों को लगाई पुण्य की डुबकी, देखें photos 12

गंगा दशहरा के दिन मां गंगा में स्नान के लिए यूपी के कई जिलों से श्रद्धालु प्रयागराज और वाराणसी पहुंचे हुए हैं.

Ganga dussehra 2023: गंगा दशहरा पर वाराणसी से लेकर प्रयागराज तक भक्तों को लगाई पुण्य की डुबकी, देखें photos 13

मान्यता है कि आज के दिन जो लोग गंगा में स्नान करते हुए उन्हें पापों से मुक्ति मिली है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

Ganga dussehra 2023: गंगा दशहरा पर वाराणसी से लेकर प्रयागराज तक भक्तों को लगाई पुण्य की डुबकी, देखें photos 14

सुबह से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.

Ganga dussehra 2023: गंगा दशहरा पर वाराणसी से लेकर प्रयागराज तक भक्तों को लगाई पुण्य की डुबकी, देखें photos 15

मां गंगा सेवा समिति की ओर से प्रतिवर्ष गंगा दशहरा के पर्व सभी घाटों पर चुनरी उत्सव का आयोजन किया जाता है. मंगलवार को भी समिति की ओर से गंगा मईया का दुग्धाभिषेक कर आरती पूजन किया जाएगा.

Ganga dussehra 2023: गंगा दशहरा पर वाराणसी से लेकर प्रयागराज तक भक्तों को लगाई पुण्य की डुबकी, देखें photos 16

श्रद्धालु नाव में सवार होकर मां गंगा को चुनरी अर्पित कर विधिवत पूजन अर्चन करेंगे. इस उत्सव में शहर के साथ आस-पास जिलों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे.

Exit mobile version