15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर: गंगा दशहरा आज, सरसैया घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

कानपुरः गंगा दशहरा के अवसर पर सरसैया घाट में गंगा स्नान के लिए यूपी के कई जिलों से श्रद्धालु पहुंचे हैं. जालौन के लक्ष्मीनारायण, उरई के भगवानदास ने अपने परिवार के साथ मे आस्था की डुबकी लगाई. वहीं शहर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अपने परिवार के साथ मे गंगा दशहरा पर स्नान किया.

कानपुरः गंगा दशहरा के अवसर पर कानपुर के बिठूर समेत शहर के प्रमुख घाटों पर भोर पहर से ही आस्था का जनसैलाब उमड़ा. बिठूर के ब्रह्मावर्त, पत्थर घाट, सीता घाट, महिला घाट, गुदारा घाट, रानी लक्ष्मी बाई घाट पर देशभर से पहुंचे हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे हैं. वहीं शहर के सरसैया घाट, अटल घाट और सिद्धनाथ घाट पर शहर के साथ आस-पास जिलों से पहुंच रहे श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. गंगा की धारा में दीपदान कर श्रद्धालु तट पर ही विधिवत आरती पूजन कर समृद्धि की प्रार्थना कर रहे हैं.

गंगा स्नान के लिए कई जिलों से पहुंच रहे लोग

मां गंगा के अवतरण दिवस यानी गंगा दशहरा के अवसर पर सरसैया घाट में गंगा स्नान के लिए यूपी के कई जिलों से श्रद्धालु पहुंचे हैं. जालौन के लक्ष्मीनारायण, उरई के भगवानदास ने अपने परिवार के साथ मे आस्था की डुबकी लगाई. वहीं शहर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अपने परिवार के साथ मे गंगा दशहरा पर स्नान किया. इसी प्रकार के बिठूर के घाटों पर कन्नौज, इटावा, झांसी, हरदोई सहित कई जिलों से पहुंच रहे श्रद्धालु गंगा स्नान पूजन कर रहे हैं. बिठूर में भोर पहर से ही आस-पास जिलों से श्रद्धालुओं का घाट पर आना जारी है. सरसैया घाट पर स्नान के लिए पहुंचे सुनील ने बताया कि मां गंगा के अवतरण दिवस पर पुण्य के लिए डुबकी लगाई. घाट पर जरूरतमंद लोगों को अनाज का दान कर उन्होंने विधिवत गंगा मईया की आरती कर पूजन अर्चन किया.

Also Read: कानपुर: सट्टेबाजी के लेनदेन में हुई थी पूर्व पार्षद के मौसेरे भाई की हत्या, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
संध्याकाल में होगा चुनरी उत्सव

बता दें कि मां गंगा सेवा समिति की ओर से प्रतिवर्ष गंगा दशहरा के पर्व पर जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट पर चुनरी उत्सव का आयोजन किया जाता है. मंगलवार को भी समिति की ओर से गंगा मईया का दुग्धाभिषेक कर आरती पूजन किया जाएगा. श्रद्धालु नाव में सवार होकर मां गंगा को चुनरी अर्पित कर विधिवत पूजन अर्चन करेंगे. इस उत्सव में शहर के साथ आस-पास जिलों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें