Jharkhand News: झारखंड में पशु का चारा लेने गया युवक गंगा की बाढ़ में डूबा, शव बरामद, लोगों ने की ये मांग

Jharkhand News : झारखंड के साहिबगंज जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज, पूरब टोला में मंगलवार की सुबह पशु का चारा लाने के दौरान बाढ़ में सुरेंद्र यादव (40 वर्ष) डूब गया. काफी मशक्कत के बाद उसके शव को ग्रामीणों ने बाहर निकाला. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

By Guru Swarup Mishra | September 6, 2022 7:02 PM
an image

Jharkhand News : झारखंड के साहिबगंज जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज, पूरब टोला में मंगलवार की सुबह पशु का चारा लाने के दौरान बाढ़ में सुरेंद्र यादव (40 वर्ष) डूब गया. काफी मशक्कत के बाद उसके शव को ग्रामीणों ने बाहर निकाला. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मामले की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर उमड़ी. इधर, सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इंस्पेक्टर भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली.

मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र यादव (40 वर्ष) पशु का चारा लाने गया था. वापस लौटने समय बाढ़ में डूब गया. इसकी खबर मिलने के बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकाला. हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.

Also Read: Jharkhand : 3 बच्चों की मां ने शादी से किया इनकार, एक तरफा प्यार में 2 बच्चों के पिता ने चाकू से गोद डाला

आपको बता दें कि साहिबगंज के मुफस्सिल इलाके में बाढ़ के पानी में बीते दिनों 3 किशोर, एक युवक सहित 5 की मौत हो चुकी है. जिलावासी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जिले में लगातार एनडीआरएफ की एक यूनिट रखने की मांग कर रहे हैं. झारखंड का ये इकलौता जिला है, जिसके 85 किमी क्षेत्र में गंगा नदी है और आए दिन गंगा में अप्रिय घटना होती रहती है. बाढ़ के समय हादसे बढ़ जाते हैं. समय पर राहत बचाव कार्य नहीं होने से लोगों की मौत हो जाती है. एनडीआरएफ को देवघर या रांची से बुलाया जाता है. एनडीआरएफ की यूनिट जिले में होने से हर वर्ष कई लोगों की जिंदगी बचायी जा सकती है.

Also Read: Jharkhand News : श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता से जुड़े बीज घोटाला में High Court ने रखा फैसला सुरक्षित

Exit mobile version