19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार, उत्तर प्रदेश में बारिश से साहिबगंज में उफनायी गंगा, 56 सेमी बढ़ा जलस्तर, निचले इलाकों में फैला पानी

शुक्रवार को गंगा का जलस्तर 27.15 मीटर हो जायेगा. गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से साहिबगंज जिले के दियारा क्षेत्र में रहनेवाले हजारों लोगों को बाढ़ का भय सताने लगा है. दियारा में रहने वाले पशुपालक अपने मवेशियों के लेकर ऊंचे स्थानों की ओर जाने लगे हैं.

झारखंड में सामान्य से बहुत कम वर्षा हुई है. बावजूद इसके, साहिबगंज जिले में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. खासकर गंगा के किनारे बसे शहरों और गांवों में. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व बिहार में हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. साहिबगंज में पिछले चार दिन से गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. गंगा का जलस्तर चेतावनी के स्तर को पार कर गया. इसने गंगा किनारे बसे गांवों के साथ-साथ प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है. दियारा क्षेत्र के हर प्रसाद पंचायत के रामपुर दियारा, टोपरा, गर्म टोला के निचली इलाकों व खेतों में गंगा का पानी प्रवेश करने लगा है.

जानकारी के अनुसार, साहिबगंज जिले में गंगा का जलस्तर 24 घंटे में 56 सेंटीमीटर बढ़ा है. केंद्रीय जल आयोग पटना से मिली जानकारी के अनुसार, साहिबगंज में बुधवार की सुबह 6 बजे गंगा का जलस्तर 26.20 मीटर मापा गया था, जो गुरुवार सुबह 6 बजे 56 सेमी बढ़कर 26.76 मीटर हो गया. गंगा चेतावनी रेखा 26.25 मीटर से 51 सेमी ऊपर एवं खतरे के निशान 27.25 मीटर से मात्र 49 सेमी नीचे बह रही है. केंद्रीय जल आयोग पटना से जारी रिपोर्ट के अनुसार फोरकास्ट में शुक्रवार को गंगा का जलस्तर में 39 सेमी वृद्धि होगी.

मवेशियों के साथ ऊंचे स्थानों की ओर जाने लगे मवेशी पालक

शुक्रवार को गंगा का जलस्तर 27.15 मीटर हो जायेगा. गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से साहिबगंज जिले के दियारा क्षेत्र में रहनेवाले हजारों लोगों को बाढ़ का भय सताने लगा है. दियारा में रहने वाले पशुपालक अपने मवेशियों के लेकर ऊंचे स्थानों की ओर जाने लगे हैं. गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से नाले के माध्यम से गंगा का पानी लंच घाट के सामने कमल टोला के इलाकों में प्रवेश करने लगा है.

Also Read: साहिबगंज में गंगा उफान पर, भरतिया कॉलोनी के 27 घरों में घुसा बाढ़ का पानी, सैकड़ों परिवार प्रभावित

बाढ़ से प्रभावित होते हैं 40 हजार मवेशी

साहिबगंज जिले के सदर प्रखंड की 12 में से 11 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हो जाती हैं. सदर अंचल के राजस्व कर्मचारी अजय मंडल ने बताया कि बाढ़ आने पर सदर प्रखंड के 11 पंचायत के एक लाख आबादी के अलावे 40 हजार मवेशी बाढ़ से प्रभावित होते हैं.उन्होंने बताया कि बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए प्रशासन के द्वारा सदर प्रखंड में 14 राहत शिविर सुविधाओं के अनुसार बनाया जाता है. बाढ़ से प्रभावित मवेशियों के लिए सदर प्रखंड में तीन राहत शिविर बनाए जाते हैं. बाढ़ के समय जान माल को बचाने के लिए गोताखोर को भी तैनात किया जाता है. हमलोगों के पास चार गोताखोर मौजूद हैं.

पशुओं के लिए पर्याप्त दवा है उपलब्ध : डॉ धनिक

संभावित बाढ़ को लेकर जिला पशुपालन विभाग भी अलर्ट है. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ धनिक लाल मंडल ने बताया कि पशु चारा का टेंडर जिला में हो चुका है. रही बात पशुओं की बीमारी की, तो साहिबगंज जिले के 20 पशु चिकित्सालय में पशुओं को होने वाली हरेक प्रकार की बीमारी की दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नौ पशु चिकित्सालय मौजूद हैं.

क्या कहते हैं अंचलाधिकारी

अंचल अधिकारी अब्दुल समद ने कहा कि जिले में संभावित बाढ़ को लेकर अंचल प्रशासन अलर्ट मोड पर है. अधिकारी व कर्मचारी गंगा के जलस्तर पर नजर बनाये हुए हैं.बाढ़ से प्रभावित होनेवाले गांव व आबादी की सूची तैयार कराई जा रही है.

Also Read: साहिबगंज में गंगा नदी उफान पर, खतरे के निशान से 86 सेमी ऊपर पहुंचा जलस्तर, शहर के रिहायशी इलाकों में घुसा पानी

बाढ़ के खतरों से निबटने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

संभावित बाढ़ के खतरों से निबटने के लिए बाढ़ सहायता समिति, तालझारी की ओर से तैयारी शुरू कर दी है. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. यह 24 घंटे काम करेगा. इसके लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. यह जानकारी बीडीओ सह सीओ साइमन मरांडी ने दी. बताया कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष सोमवार से रविवार तक काम करेगा.

उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष के लिए नियुक्त सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि अपने पाली के अनुसार दायित्वों का निर्वहन करें. नियंत्रण कक्ष में एक उपस्थित पंजी रहेगा, जिसमें सभी पाली के अनुसार अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे. नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में भोलानाथ साहा सहायक, जिसका मो 9534252592, राहत व बचाव दल के वरीय प्रभार जेइ मो निहाल 7294943470 एवं सीआइ रविशंकर राम 6204124349 रहेंगे.

साहिबगंज में हुई 7.5 एमएम बारिश

साहिबगंज जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार की सुबह से गुरुवार तक 7.5 एमएम बारिश हुई. लगातार चार दिन से हो रही बारिश की वजह से चौक-चौराहों की स्थिति खराब हो गई. बारिश के कारण एनएच-80, नेता जी सुभाष कॉलोनी रोड, मालगोदाम से चर्च जाने वाली सड़क, घाट रोड, स्टेशन चौक, बादशाह चौक, गोड़ाबाड़ी रोड, कब्रिस्तान के सामने वाली सड़क, कॉलेज रोड, चर्च के सामने वाली सड़क समेत अन्य प्रमुख सड़कों में जलनिकासी व सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई है.

गड्ढों में बारिश का पानी जमा हो जाने की वजह से नगर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं हैं. इसके अलावा सड़कों पर कीचड़ फैल जाने के कारण स्कूली बच्चों को घर से विद्यालय आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर कीचड़ फैल जाने से वाहन चालकों के अलावा राहगीरों को भी परेशानी हो रही है. लोगों की शिकायत है कि साहिबगंज नगर परिषद ने नगर के लोगों की समस्या के निदान के लिए कुछ नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें