19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: गंगा नदी में हुए जहाज हादसे में लापता ड्राइवर का सुराग नहीं, सोमवार को भी चलेगा रेस्क्यू ऑपरेशन

डीबीएल कंपनी की साइट घाट पर घटी घटना के तीसरे दिन रविवार को सुबह नौ बजे से कोलकाता से चार गोताखोरों की टीम ऑक्सीजन सिलिंडर की मदद से गंगा नदी में घुसी, लेकिन सिर्फ एक ही हाइवा निकालने में सफलता मिली, जबकि लापता चालक सैफुद्दीन का कोई पता नहीं चल पाया.

Sahibganj Manihari Ganga Bridge News: साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल निर्माण कार्य में लगी डीबीएल कंपनी के साइट घाट से स्टोन लोडेड हाइवा को जहाज पर लोड कर मनिहारी ले जाने के दौरान हुए हादसे के तीसरे दिन रविवार को भी कोलकाता से आयी चार गोताखोरों की टीम व डीबीएल कंपनी क्रेन की रेस्क्यू टीम ने गंगा नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. सुबह नौ बजे से गोताखोरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. दोपहर 11:50 बजे रेस्क्यू टीम ने सफलतापूर्वक गंगा में गिरे हाइवा (एमपी 39 एच-2625) को दो क्रेन की मदद से बाहर निकाला. दूसरी बार दोपहर तीन बजे गोताखोरों ने गंगा के तल में जाकर डूबे दूसरे हाइवा में सीलिंग को बांधा, पर क्रेन की सीलिंग ऊपर करने पर हाइवा का दोनों पहिया ही टूट कर बाहर आया. डीबीएल कंपनी के मैनेजर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि लापता ड्राइवर सैफुद्दीन का आज भी पता नहीं चल सका. सोमवार को फिर रेस्क्यू ऑपरेशन चलेगा.

लापता ड्राइवर का सुराग नहीं

तीसरी बार में चार बजे गोताखोरों ने फिर गंगा के तल में जाकर डूबे एक हाइवा में सीलिंग को बांधा. तीसरी बार में दूसरा हाइवा संख्या 2534 पानी से बाहर निकला, पर हाइवा को गंगा घाट की ओर रखने के दौरान सीलिंग टूट जाने के कारण हाइवा घाट किनारे गंगा नदी में गिर गया. रेस्क्यू ऑपरेशन के तीसरे दिन रेस्क्यू टीम को एक ही हाइवा निकालने में सफलता मिली. डीबीएल कंपनी के मैनेजर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि लापता ड्राइवर सैफुद्दीन का आज भी पता नहीं चल सका. कल फिर रेस्क्यू ऑपरेशन चलेगा.

ड्राइवर का नहीं मिला सुराग तो करेंगे आंदोलन

आजसू नेता मो सफीक आलम अंसारी ने कहा कि डीबीएल कंपनी के साइट घाट पर जो घटना हुई है, उसमें अभी तक रेस्क्यू टीम लापता हाइवा डाइवर सैफुद्दीन को अभी तक नहीं निकाल पायी है. अभी तक एक हाइवा निकला गया है, जबकि दूसरा हाइवा निकलने के दौरान पानी में गिर गया. हमलोगों के सब्र का बांध टूट रहा है. हमलोगों को पहले सैफुद्दीन चाहिए. सोमवार तक सैफुद्दीन को नहीं निकाला जाता है, तो मजबूर होकर हमलोग उग्र आंदोलन करेंगे. कंपनी का काम को बाधित कर देंगे.

Also Read: बिकती बेटियां: बचपन छीन खेलने-कूदने की उम्र में बच्चियों की जिंदगी बना दे रहे नरक, कैसे धुलेगा ये दाग ?

ड्राइवर का सुराग नहीं

डीबीएल कंपनी की साइट घाट पर घटना की सूचना मिलते ही लापता ड्राइवर सैफुद्दीन के दो भाई सबीर अंसारी, अबीर अंसारी समेत धनबाद से आयेच लगभग 26 लोग लापता सैफुद्दीन के निकाले जाने की आस में गंगा तट पर रविवार को शाम तक डटे रहे, पर रविवार को मात्र एक ही ट्रक निकल पाया. लापता डाइवर सैफुउद्दीन का कोई पता नहीं चल पाया.

रेस्क्यू ऑपरेशन देखने के लिए घाट पर उमड़ी भीड़

डीबीएल कंपनी की साइट घाट पर घटी घटना के तीसरे दिन रविवार को सुबह नौ बजे से कोलकाता से चार गोताखोरों की टीम ऑक्सीजन सिलिंडर की मदद से गंगा नदी में घुसी, लेकिन सिर्फ एक ही हाइवा निकालने में सफलता मिली, जबकि लापता चालक सैफुद्दीन का कोई पता नहीं चल पाया. रेस्क्यू ऑपरेशन के समय घटनास्थल पर लगभग 150 से 200 लोगों की भीड़ जुटी थी.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का वह कौन सा गांव है, जिसका नाम लेने में शर्माते थे ग्रामीण, ऐसे बदला नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें