20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगासागर मेला में दूसरे दिन पहुंचे करीब एक लाख श्रद्धालु

प्रशासन का अंदाजा है कि सोमवार को करीब एक लाख श्रद्धालु पहुंचे. इनमें नागा साधु, बाहरी तीर्थयात्री और स्थानीय श्रद्धालु शामिल हैं. डीएम ने बताया कि मेला के पहले दिन पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने गंगासागर मेले का दौरा किया.

गंगासागर मेला के औपचारिक रूप से शुरू होने के दूसरे दिन मेले में करीब एक लाख श्रद्धालु पहुंचे. देशभर से आये श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन पूरी तरह से जुटा रहा. इसकी जानकारी देते हुए दक्षिण 24 परगना के डीएम सुमित गुप्ता ने बताया कि दूसरे दिन करीब एक लाख लोगों की भीड़ देखी गयी है.

उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल भीड़ की गणना नहीं की गयी है, लेकिन लोगों की आवाजाही को देखते हुए प्रशासन का अंदाजा है कि सोमवार को करीब एक लाख श्रद्धालु पहुंचे. इनमें नागा साधु, बाहरी तीर्थयात्री और स्थानीय श्रद्धालु शामिल हैं. डीएम ने बताया कि मेला के पहले दिन पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने गंगासागर मेले का दौरा किया. वह मेले की व्यवस्था को देखकर काफी खुश और संतुष्ट दिखे.

सोमवार को उन्होंने आसपास के आश्रमों का भी दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की. मेले में कई ऐसे श्रद्धालु भी थे, जो उसी दिन पहुंचे. गंगासागर में स्नान के बाद उन्होंने कपिल मुनि मंदिर में पूजा की और फिर वापस अपने घरों के लिए रवाना हो गये. मंगलवार को होने वाले मेला कार्यालय के उद्घाटन के पहले वहां साफ-सफाई पर विशेष जोर देखा गया.

Also Read: कोरोना काल में मकर संक्रांति पर 150 रुपये में घर बैठे करें गंगा सागर स्नान, 25 ड्रोन एवं 1000 कैमरों से होगी सागर मेला 2021 की निगरानी

कंट्रोल रूम की रंगाई-पुताई हो रही थी. इसी कंट्रोल रूम के जरिये भीड़ पर नजर रखी जाती है. देश के विभिन्न राज्यों से आये लोगों ने मेला परिसर में दुकानें भी लगायी हैं, जिनमें पूजा पाठ की सामग्रियों से लेकर खाने-पीने व उपहार सामग्रियों की दुकानें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें