Jharkhand News: दुनिया का सबसे लंबा जलमार्ग तय करने वाले गंगा विलास क्रूज के अपने निर्धारित तारीख से पहले झारखंड के साहिबगंज पहुंचने की संभावना है. पहले गंगा विलास क्रूज 23 जनवरी की शाम साहिबगंज पहुंचने वाली थी. पर, विदेशी सैलानियों के साथ सबसे लंबी यात्रा पर निकला गंगा विलास क्रूज अपने तय समय से पहले 21 जनवरी तक साहिबगंज पहुंचने की संभावना है. वहीं, जिला प्रशासन ने विदेशी मेहमानों को गंगा विलास क्रूज के नीचे उतरने के लिए संचालक से परमिशन देने की अपील की है. जिससे विदेशी मेहमानों का जिला प्रशासन स्वागत कर सके और गंगा तट पर विदेशी मेहमानों के लिए कार्यक्रम आयोजित कर सके. बता दें कि यह क्रूज गत 13 जनवरी, 2023 को वाराणसी से चलकर एक मार्च, 2023 को डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. 51 दिनों के इस सफर में यह क्रूज 27 नदियों को पार करते हुए डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.
जिला प्रशासन से शिप संचालक ने अभी नहीं लिया परमिशन
बताया गया कि शिप संचालक अभी तक जिला प्रशासन को कोई परमिशन नहीं दिया है. जिससे जिला प्रशासन अब तक घाट में तैयारी नहीं कर सका है. वहीं, जिला प्रशासन ने विदेशी मेहमानों के लिए स्थल समीप कल्चर प्रोग्राम व घाट पर हाट लगाने का कार्यक्रम रखा है. पर अब तक परमिशन नहीं मिलने से जिला प्रशासन तैयारी नहीं कर पा रहा है.
डीसी-एसपी समेत अन्य ने गंगा तट का किया निरीक्षण
गंगा विलास क्रूज तय समय से पूर्व ही साहिबगंज आने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन रेस हो गया है. बुधवार को डीसी रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किसकोट्टा, एसडीओ राहुल जी आनंद जी समेत जिला प्रशासन की पूरी टीम समदा घाट पहुंचकर घाट का जायजा लिया और गंगा विलास क्रूज लगने वाले स्थल की सफाई, समतलीकरण समेत अन्य का निर्देश दिया. वहीं, स्थल से मल्टी मॉडल बंदरगाह तक आने जाने के लिए तैयारी करने समेत अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मौके पर एसडीपीओ सहित अन्य थे.
गंगा विलास क्रूज के तय समय से पहले आने की सूचना मिली : डीसी
इस संबंध में डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि गंगा विलास क्रूज तय समय से पहले 21 जनवरी तक आने की सूचना मिली है. अनुमति मिलते ही जिला प्रशासन मेहमानों के लिए कल्चर प्रोग्राम, घाट पर हाट लगाया जायेगा. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये है.