19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा विलास क्रूज अपने तय समय से पहले पहुंचा साहिबगंज, विदेशी मेहमानों का होगा भव्य स्वागत, देखें Pics

गंगा विलास क्रूज अपने तय समय से एक दिन पहले साहिबगंज पहुंचा. पहले 21 जनवरी को आने की संभावना थी, लेकिन 20 जनवरी की शाम साहिबगंज पहुंच गया. रात में यह क्रूज गंगा नदी के समदा घाट पर रूका है. विदेशी सैलानियों से भरे इस क्रूज की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन चाक चौबंद व्यवस्था की है.

Undefined
गंगा विलास क्रूज अपने तय समय से पहले पहुंचा साहिबगंज, विदेशी मेहमानों का होगा भव्य स्वागत, देखें pics 5
गंगा विलास क्रूज पहुंचा साहिबगंज

बनारस से डिग्रूगढ़ की सबसे लंबी नदी यात्रा पर निकला गंगा विलास नामक क्रूज शिप तय समय से पहले शुक्रवार (20 जनवरी, 2023) की शाम को मनिहारी के रास्ते झारखंड की सीमा में प्रवेश करते हुए साहिबगंज के समदा गंगा घाट पहुंचा. गंगा विलास क्रूज गंगा नदी में ही लंगर डालकर रात्रि हॉल्ट किया. वहीं, डीसी रामनिवास यादव के नेतृत्व में जिला प्रशासन की पूरी टीम समदा घाट पर गंगा विलास क्रूज में सवार विदेशी मेहमानों का स्वागत किया. दूसरी ओर, गंगा घाट में जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जैप और जिला बल के जवानों को मोटर बोट और यात्री जहाज एवं मालवाहक जहाज में लेकर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है. वहीं, मालवाहक जहाज को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है.

Undefined
गंगा विलास क्रूज अपने तय समय से पहले पहुंचा साहिबगंज, विदेशी मेहमानों का होगा भव्य स्वागत, देखें pics 6
विदेशी मेहमान मल्टी मॉडल बंदरगाह का करेंगे दीदार

डीसी रामनिवास यादव ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे गंगा विलास से आए मेहमानों का भव्य स्वागत किया जाएगा और कार्यक्रम आयोजित किए जाएगा. वहीं, गंगा विलास का दीदार करने शहर के पुरानी साहिबगंज गंगा घाट, ओझा टोली घाट, चानन घाट, कबूतर खोपी गंगा घाट सहित अन्य गंगा घाटों में लोगो ने दीदार किया. जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह विदेशी मेहमान मल्टी मॉडल बंदरगाह घूमेंगे, वही लोगो से मिलेंगे. जिला प्रशासन स्वागत करेगी और कल्चर प्रोग्राम का भी आयोजन सुबह में विदेशी मेहमानों के लिए मालवाहक जहाज में किया जाएगा.

Undefined
गंगा विलास क्रूज अपने तय समय से पहले पहुंचा साहिबगंज, विदेशी मेहमानों का होगा भव्य स्वागत, देखें pics 7
सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

वहीं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. गंगा और घाट को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मौके पर एसपी अनुरंजन किसकोट्टा, डीएफओ मनीष तिवारी, आईडबल्यूएआई निदेशक संजीव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सविता सिंह, एनडीसी मिथलेश झा, एसडीओ राहुल जी आनंद जी, एसडीपीओ सहित अन्य थे.

Undefined
गंगा विलास क्रूज अपने तय समय से पहले पहुंचा साहिबगंज, विदेशी मेहमानों का होगा भव्य स्वागत, देखें pics 8
सफर के आठवें दिन पहुंचा साहिबगंज, 51 दिनों का सफर तय कर पहुंचेगा डिबूगढ़

गंगा विलास क्रूज 51 दिनों के सफर पर है. डिब्रूगढ़ उसका अंतिम पड़ाव होगा. एमवी गंगा विलास शिप 62 मीटर लंबी और 12 मीटर चौड़ी है. इसमें तीन डेक है और 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट्स है. क्रूज में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक वाराणसी से डिब्रूगढ़ की यात्रा का आनंद उठाएंगे. वाराणसी से चलकर क्रूज आठवें दिन झारखंड के साहिबगंज पहुंची है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें