बनारस से डिग्रूगढ़ की सबसे लंबी नदी यात्रा पर निकला गंगा विलास नामक क्रूज शिप तय समय से पहले शुक्रवार (20 जनवरी, 2023) की शाम को मनिहारी के रास्ते झारखंड की सीमा में प्रवेश करते हुए साहिबगंज के समदा गंगा घाट पहुंचा. गंगा विलास क्रूज गंगा नदी में ही लंगर डालकर रात्रि हॉल्ट किया. वहीं, डीसी रामनिवास यादव के नेतृत्व में जिला प्रशासन की पूरी टीम समदा घाट पर गंगा विलास क्रूज में सवार विदेशी मेहमानों का स्वागत किया. दूसरी ओर, गंगा घाट में जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जैप और जिला बल के जवानों को मोटर बोट और यात्री जहाज एवं मालवाहक जहाज में लेकर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है. वहीं, मालवाहक जहाज को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है.
डीसी रामनिवास यादव ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे गंगा विलास से आए मेहमानों का भव्य स्वागत किया जाएगा और कार्यक्रम आयोजित किए जाएगा. वहीं, गंगा विलास का दीदार करने शहर के पुरानी साहिबगंज गंगा घाट, ओझा टोली घाट, चानन घाट, कबूतर खोपी गंगा घाट सहित अन्य गंगा घाटों में लोगो ने दीदार किया. जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह विदेशी मेहमान मल्टी मॉडल बंदरगाह घूमेंगे, वही लोगो से मिलेंगे. जिला प्रशासन स्वागत करेगी और कल्चर प्रोग्राम का भी आयोजन सुबह में विदेशी मेहमानों के लिए मालवाहक जहाज में किया जाएगा.
वहीं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. गंगा और घाट को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मौके पर एसपी अनुरंजन किसकोट्टा, डीएफओ मनीष तिवारी, आईडबल्यूएआई निदेशक संजीव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सविता सिंह, एनडीसी मिथलेश झा, एसडीओ राहुल जी आनंद जी, एसडीपीओ सहित अन्य थे.
गंगा विलास क्रूज 51 दिनों के सफर पर है. डिब्रूगढ़ उसका अंतिम पड़ाव होगा. एमवी गंगा विलास शिप 62 मीटर लंबी और 12 मीटर चौड़ी है. इसमें तीन डेक है और 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट्स है. क्रूज में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक वाराणसी से डिब्रूगढ़ की यात्रा का आनंद उठाएंगे. वाराणसी से चलकर क्रूज आठवें दिन झारखंड के साहिबगंज पहुंची है.