19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर में गंगा का जलस्तर बढ़ने से तटवर्तीय गांवों में बढ़ी लोगों की बेचैनी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

बक्सर जिले में गंगा का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ने के बाद प्रशासन ने शनिवार की दोपहर तटवर्ती गंगा में अलर्ट जारी कर दिया है. तथा बक्सर कोइलवर तट बंध पर सुरक्षा बढ़ा दिया गया है.

बक्सर जिले में गंगा नदी के जलस्तर में अचानक आयी उफान से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. गंगा अब विकराल रूप धारण कर ली है. गुरुवार की शाम से जलस्तर बढ़ने की खबर मिलने के बाद अब गंगा चेतावनी बिंदु के पास पहुंच आंखें दिखाना शुरू कर दिया है और जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए गंगा के तटवर्ती किनारे रहने वाले अपना आशियाना समेटकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचने लगे है.

बिहार में बिना बारिश के सुखाड़ की स्थिति

हालांकि इधर बिहार में बिना बारिश के सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है, लेकिन पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रहे बारिश से दियारावासियों के लोगों में बैचेनी बढ़ गई है तथा गंगा की शुरुआती तांडव में नियाजीपुर पंचायत के श्रीकांत राय के डेरा पूरी तरह से बाढ़ की पानी के जद में आ गया है.

बाढ़ का नाम सुनते ही सहम जाते हैं

बता दें की प्रखंड के तटवर्ती इलाकों के लगभग दर्जनों गांव के लोग बाढ़ का नाम सुनते ही सहम जाते हैं. बाढ़ की आपदा में सरकारी महकमा भी पूरी तरह फेल हो जाता है. घरों के अंदर घुसे पानी के बीच हजारों लोगों की जिंदगानी होती है. छत पर या सड़क किनारे लोग तिरपाल टांग कर किसी तरह शरण लेते हैं. बहुत से लोग घरों में ही पानी के बीच जमे रहते हैं. गंंगा के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है. गंगा की स्थिति पिछले साल की तरह, इस साल भी होता देखकर ग्रामीण सतर्क होने लगे है.

प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

गंगा का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ने के बाद प्रशासन ने शनिवार की दोपहर तटवर्ती गंगा में अलर्ट जारी कर दिया है. तथा बक्सर कोइलवर तटबंध पर सुरक्षा बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही निचले इलाके में रहने वाले लोगों को इस बात की हिदायत दी गयी है कि वह जल स्तर पर निगाह बनाये रखें. पानी जब नजदीक आने लगे तो प्रशासन को सूचना दें और खुद किसी सुरक्षित जगह पर चले जाएं. इससे इस बात की आशंका जतायी जा रही है कि आने वाले कई दिनों में जलस्तर अभी लगातार बढ़ता ही रहेगा. ऐसे में आने वाले दिनों में दियारावासियों के लोगों को बाढ़ की मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.

Also Read: Patna Crime : रिश्ते में नाना ने पिस्टल का भय दिखा कर 10वीं की छात्रा का किया अपहरण, दुष्कर्म का प्रयास
क्या कहते हैं अधिकारी

बाढ़ नियंत्रण के लिए प्रभावी इंतजाम करने को प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. सभी कर्मचारियों को बाढ़ सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने को कहा गया है. तथा बाढ पीड़ितों के बचाव के लिए विशेष दल का गठन किया गया है. इस दौरान किसी के द्वारा लापरवाही किया गया तो कार्रवाई की जायेगी. बाढ से निबटने के लिए प्रशासन मुस्तैद है. शशिकांत शर्मा प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें