गंगासागर मेला : मुख्य सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा,समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री की बैठक कल
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित गंगासागर में मकर संक्रांति के दौरान आयोजित होने वाले मेले की तैयारियां जोरों पर हैं. गौरतलब है कि बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी गंगासागर मेला की तैयारियों की समीक्षा करेंगी.
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित गंगासागर में मकर संक्रांति के दौरान आयोजित होने वाले मेले की तैयारियां जोरों पर हैं. मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने अगले साल जनवरी में होने वाले गंगासागर मेले की तैयारियों का जायजा लेते हुए सभी संबंधित विभागों को तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 31 दिसंबर तक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिया है. मुख्य सचिव के निर्देश के बाद सभी विभाग तैयारियों में जुट गये हैं.
Also Read: West Bengal : अनुब्रत मंडल को 7 दिन की पुलिस हिरासत,TMC कार्यकर्ता को मारने का आरोप
सिंचाई विभाग को मुड़ी गंगा में ड्रेजिंग कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश
बताया गया है कि मुख्य सचिव ने राज्य के सिंचाई विभाग को मुड़ी गंगा नदी के आवश्यक ड्रेजिंग कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा है. बताया जाता है कि गंगासागर जाने वाले तीर्थयात्रियों में से लगभग 85 प्रतिशत काकद्वीप से मुड़ी गंगा नदी मार्ग से जाते हैं, जबकि नामखाना से अन्य 15 प्रतिशत बेनुबोन-चेमागुड़ी मार्ग से सागर द्वीप तक पहुंचते हैं. वहीं, सिंचाई विभाग द्वारा लॉट नंबर आठ में आठ जेटी बना रहा है. तो वहीं, लकड़ी के पुलों की मरम्मत कार्य भी तेजी से चल रहा है और तीर्थयात्रियों के स्नान करने के लिए कुछ रैंप का निर्माण भी कर रहा है.
तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री की बैठक कल
गौरतलब है कि बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी गंगासागर मेला की तैयारियों की समीक्षा करेंगी, इससे पहले मुख्य सचिव ने जिले के जिलाधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों से मेले की तैयारी पर रिपोर्ट तलब की है. मुख्यमंत्री बैठक में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा से लेकर इलाज तक से जुड़े सभी मामले देखेंगी. बैठक में मुख्य सचिव और गृह सचिव के अलावा, 18 विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, अन्य सचिव, कोलकाता नगरपालिका के आयुक्त और दक्षिण 24 परगना के जिला मजिस्ट्रेट उपस्थित रहेंगे.
Also Read: बंगाल : कैफे साइकिल से जाना अभिनेत्री को पड़ा भारी, लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप
मेले के लिए खोले जायेंगे विशेष कंट्रोल रूम
इस मेले के लिए राज्य सचिवालय में विशेष कंट्रोल रूम खोला जायेगा. यह विशेष कंट्रोल रूम आठ दिनों तक चलेगा, जहां 10 आइएएस और 10 डब्ल्यूसीएस अधिकारी बारी-बारी से प्रभार संभालेंगे. गंगासागर के अलावा कोलकाता में भी प्रशासनिक तैयारी की जा रही है, क्योंकि देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले तीर्थयात्री सबसे पहले कोलकाता के बाबूघाट पहुंचेंगे. वहां से वह गंगासागर के लिए रवाना होंगे. इसलिए राज्य सरकार बसों की पर्याप्त संख्या और पेयजल सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय कर रही है. बैठक में इन मुद्दों पर भी चर्चा होगी.
सागर में सड़कों को दुरुस्त करने और हेलीपैड की व्यवस्था करने के निर्देश
बैठक में सागर में सड़कों को दुरुस्त करने और हेलीपैड की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये गये. साथ ही जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा गया है, जबकि राज्य बिजली विभाग को निर्देश दिया गया है कि मेला के दौरान वहां बिजली की समस्या नहीं होनी चाहिए, इसकी पूरी व्यवस्था करनी होगी. मुख्य सचिव ने इसके लिए उपयुक्त उपाय करने और किसी भी दुर्घटना की स्थिति में बैक-अप की व्यवस्था रखने के लिए कहा है.
Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : शुभेंदु अधिकारी की आज दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक