गंगासागर में 70 लाख श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी, सागर तट पर कई मंत्रियों ने भी लगाया झाड़ू

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार कुंभ मेले के लिए बड़ी धनराशि देती है. पूरा खर्च वहन करती है, लेकिन बंगाल को गंगासागर मेले के लिए कुछ नहीं मिलता है. मैं केंद्र से फिर से इस आयोजन को ‘राष्ट्रीय मेला’ घोषित करने का अनुरोध करूंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2023 9:18 AM

गंगासागर,शिव कुमार राउत: मुख्यमंत्री ने सोमवार को लाखों तीर्थयात्री के शामिल होने वाले वार्षिक गंगासागर मेले के लिए केंद्रीय सहायता की कमी पर खेद व्यक्त किया और कहा कि उनकी सरकार अपनी क्षमता के अनुसार खर्च वहन करना जारी रखेगी. ममता बनर्जी ने कहा कि इस साल 70 लाख तीर्थयात्रियों ने संगम में डुबकी लगायी है. ममता बनर्जी गंगासागर मेले को ‘राष्ट्रीय मेले’ का दर्जा देने की मांग करती रही हैं. ममता बनर्जी ने यहां कहा, “देशभर से कम से कम 70 लाख लोग इस साल गंगासागर मेला पहुंचे. तीर्थयात्री जलमार्ग से (सागर) द्वीप तक पहुंचे.

मेले के लिए केंद्रीय सहायता नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि सालभर में एक करोड़ लोग गंगासागर आते हैं. यह हमारा दुर्भाग्य है कि केंद्र, भारी भीड़ के बावजूद, इस आयोजन पर एक पैसा भी खर्च नहीं करता है.” वह यहां मुर्शिदाबाद जिले में प्रशासनिक समीक्षा बैठक में बोल रही थीं. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह तीर्थयात्रियों पर कोई कर नहीं लगायेंगी. ममता बनर्जी ने कहा, “हम जो कुछ भी कर सकते थे, हमने गंगासागर मेले के लिए किया. चिंता करने की कोई बात नहीं है; हम अपनी क्षमता के अनुसार खर्च वहन करेंगे. मैं तीर्थयात्रियों पर कर नहीं लगाऊंगी, लेकिन मैं मेले के लिए धन प्राप्त करने का प्रयास जरूर करूंगी.”

बता दें कि ममता बनर्जी ने इस महीने की शुरुआत में आरोप लगाया था कि अनुरोध के बावजूद केंद्र सरकार ने तीर्थयात्रियों को बिना किसी परेशानी के द्वीप तक पहुंचने के लिए मुरी गंगा नदी पर एक पुल बनाने में राज्य की मदद करने के लिए कोई उपाय नहीं किया. उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान कहा था, “केंद्र सरकार कुंभ मेले के लिए बड़ी धनराशि देती है. पूरा खर्च वहन करती है, लेकिन बंगाल को गंगासागर मेले के लिए कुछ नहीं मिलता है. मैं केंद्र से फिर से इस आयोजन को ‘राष्ट्रीय मेला’ घोषित करने का अनुरोध करूंगी.’’

सागर तट पर राज्य के कई मंत्रियों ने लगायी झाड़ू

सोमवार को सागर तट पर जिलाधिकारी सुमित गुप्ता के नेतृत्व में मेला सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान में मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय, मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती, मंत्री सुजीत बोस, मंत्री बंकिम हाजरा समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी शामिल हुए. राज्य के मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि पांच जनवरी से सोमवार सुबह तक करीब 75 लाख तीर्थयात्रियों ने गंगासागर में पुण्य स्थान किया, जो एक रिकॉर्ड है. उन्होंने बताया कि कोहरे के कारण कुछ परेशानी हो रही है, पर तीर्थयात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. 17 जनवरी तक गंगासागर मेला चलेगा. बता दें कि मेला समाप्त होने के बाद सात दिनों के भीतर मेला परिसर की साफ-सफाई कर ली जायेगी. इसके लिए 7000 सफाई कर्मचारियों को काम पर लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version