21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगासागर में श्रद्धालु नहीं कर पायेंगे पुण्य स्नान! सागर मेला पर रोक लगाने की कलकत्ता हाईकोर्ट से गुहार

gangasagar mela latest update: कलकत्ता हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल हुई है, जिसके बाद से गंगासागर जाने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के मन में ये सवाल उठने लगे हैं.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना (South 24 Pargana) जिला के सागरद्वीप (Sagar Dweep) में हर साल लगने वाले विश्वप्रसिद्ध गंगासागर मेला (Gangasagar Mela) पर संकट मंडराने लगा है. सवाल पूछे जाने लगे हैं कि क्या इस बार गंगासागर मेला नहीं लगेगा? क्या श्रद्धालु मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के दिन गंगासागर में पुण्य स्नान नहीं कर पायेंगे? क्या इस बार गंगासागर मेला का आयोजन नहीं होगा?

दरअसल, कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) में एक याचिका दाखिल हुई है, जिसके बाद से गंगासागर जाने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के मन में ये सवाल उठने लगे हैं. कलकत्ता हाईकोर्ट में जो याचिका दाखिल की गयी है, उसमें माननीय उच्च न्यायालय से आग्रह किया गया है कि वह गंगासागर मेला के आयोजन पर रोक लगाये. याचिकाकर्ता ने कोरोनावायरस के संक्रमण के फैलने की वजह से मेला के आयोजन पर रोक लगाने का अनुरोध किया है.

कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की पीठ में इसी हफ्ते इस याचिका पर सुनवाई होगी. याचिका में कहा गया है कि गंगासागर मेला में लाखों लोगों की भीड़ जुटती है. इस बार 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के गंगासागर पहुंचने की उम्मीद जतायी जा रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के और तेजी से फैलने का खतरा बना रहेगा.

Also Read: कोरोना काल में मकर संक्रांति पर 150 रुपये में घर बैठे करें गंगा सागर स्नान, 25 ड्रोन एवं 1000 कैमरों से होगी सागर मेला 2021 की निगरानी

याचिकाकर्ता ने इसी आधार पर गंगासागर मेला पर रोक लगाने की अपील कलकत्ता हाईकोर्ट से की है. हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही कह चुकी हैं कि गंगासागर मेला पर किसी तरह की रोक नहीं लगायी जायेगी. कम से कम सरकार अपनी तरफ से कोई रोक नहीं लगायेगी. पिछले दिनों सागर द्वीप जाकर ममता बनर्जी ने मेला की तैयारियों का जायजा लिया था.

बहरहाल, आपको बता दें कि पिछले दो दिन से पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस संक्रमण के 6 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं. रविवार को 13 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गयी. ओमिक्रॉन के 20 केस अब तक सामने आ चुके हैं, जिसमें 6 लोग ठीक हुए हैं. अब भी ओमिक्रॉन के 14 एक्टिव केस बंगाल में मौजूद हैं.

Also Read: Ganga Sagar Mela 2021 : गंगासागर मेला की तैयारी पर हाइकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, मेला ग्राउंड सज-धज कर तैयार

कोरोना के 6,078 नये मामले

कोविड-19 के सोमवार को बंगाल में 6,078 नये मामले आये. रविवार को 6,153 मामले आये थे. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 16,55,228 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में महामारी से 13 लोगों की मौत के साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 19,794 तक पहुंच गया है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें