गंगासागर मेला : हरियाणा से आए श्रद्धालु के सीने में हुआ तेज दर्द, दिल का दौरा पड़ने से मौत
बताया जा रहा है कि हरियाणा से आया श्रद्धालु धर्मपाल जैसे ही यात्रियों से भरी बस से नामखाना से नारायणपुर पहुंचा. उसी दौरान बस से उतरते समय उसे दिल का दौरा पड़ गया. आनन-फानन में उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
नामखाना. पश्चिम बंगाल में आयोजित भव्य गंगासागर मेले के दौरान पुण्य जल में स्नान करने की इच्छा लेकर गुरुवार को हरियाणा से आने वाले एक प्रौढ़ की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. मृतक का नाम धर्मपाल (58 वर्ष) बताया जा रहा है. वह हरियाणा का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार बस से नीचे उतरते समय धर्मपाल के सीने में तेज दर्द का अनुभव हुआ. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
दिल का दौरा पड़ने से मौत
बताया जा रहा है कि हरियाणा से आया श्रद्धालु धर्मपाल जैसे ही यात्रियों से भरी बस से नामखाना से नारायणपुर पहुंचा. उसी दौरान बस से उतरते समय उसे दिल का दौरा पड़ गया. आनन-फानन में उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हरियाणा के श्रद्धालु की मौत
आपको बता दें कि गंगासागर का मेला पिछले आठ जनवरी से शुरू हो गया है. इस साल के मेले में पुण्यार्थी की यह पहली मौत है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम धर्मपाल (58 वर्ष) है. वह हरियाणा का रहने वाला था. बस से नीचे उतरते समय धर्मपाल के सीने में तेज दर्द का अनुभव हुआ और वह बीमार पड़ गया. उसे तुरंत स्थानीय नामखाना ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए काकद्वीप अस्पताल में भेजा गया है.