Kanpur News: कानपुर की चकेरी पुलिस ने जाजमऊ स्थित घर पर दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला करने और अन्य अपराधों में शामिल आठ आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसमें कैंट विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रहे मोहम्मद शफी खां उर्फ पप्पू बाली भी शामिल है.
चकेरी थाना प्रभारी मधुर मिश्रा के मुताबिक, छबीलेपुरवा के रहने वाले मोहम्मद आरिफ खान उर्फ चिरैन्था, जकी खान उर्फ हाजी गुड्डू, मोहम्मद शकील बाली, मोहम्मद शफी खां उर्फ पप्पू बाली, नाला रोड बजरिया निवासी इरशाद उर्फ सोनू बाबा, जाजमऊ मोतीनगर निवासी राजाबाबू, मोहम्मद फरहान उर्फ डाकू और पोखरपुर निवासी शेरा उर्फ तौहीद शातिर अपराधी हैं. इन सभी पर मारपीट, हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.
Also Read: Kanpur Election Results 2022: कानपुर में 69 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, सपा ने जीती इतनी सीटें
चकेरी थाना प्रभारी के मुताबिक, इन लोगों के ऊपर आरोप है कि यह लोग एक संगठित गिरोह चलाते हैं. इस गिरोह का सरगना मोहम्मद आरिफ खान उर्फ चिरैन्था है. उन्होंने बताया कि ये लोग क्षेत्र में जुआ भी खिलवाते हैं और क्रिकेट मैच पर सट्टा भी लगवाते हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. इनकी संपत्ति भी कुर्क की जा सकती है.
Also Read: Kanpur News: विधानसभा के बाद अब एमएलसी चुनाव का बजेगा बिगुल, दावेदार ठोकने लगे ताल
दरअसल, मामला साल 2019 का है. चकेरी पुलिस जाजमऊ स्थित एक घर में जुआ होने की सूचना पर दबिश देने गई थी, जहां पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला किया था. इनके ऊपर मारपीट, हत्या और हत्या का प्रयास का मुकदमा चल रहा है. इसलिए पुलिस ने गैगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर