धनबाद: झारखंड के गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद मंडल कारा (जेल) में हत्या कर दी गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इधर, इस हत्याकांड से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. बताया जा रहा है कि जेल में ऐसी वारदात की ये पहली घटना है. अमन सिंह नीरज सिंह हत्याकांड का आरोपी था. इस कांड के बाद जेल के अधिकारी भी संदेह के घेरे में आ गए हैं. आपको बता दें कि धनबाद मंडल कारा में पिछले दिनों सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपायुक्त ने छापेमारी की थी. हालांकि इस दौरान कुछ खास बरामद नहीं हो सका था.
सुरक्षा पर सवाल
किसी भी जेल में मिलने आने वालों की कड़ी जांच होती है. कोई सामान देने आता है, तो भी उसकी जांच होती है. इस गोलीकांड ने सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है. आखिर कैसे जेल के अंदर गोली मारी गयी? कैसे हथियार अंदर पहुंचा? किसकी मिलीभगत से हथियार जेल के अंदर पहुंचा?
Also Read: झारखंड: कुख्यात अपराधी अमन सिंह की धनबाद जेल में हत्या, जांच में जुटी पुलिस
जेल में बंद अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
धनबाद मंडल कारा में नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार उसे सात गोली मारी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. कुख्यात अपराधी अमन सिंह धनबाद जेल में बंद था. जेल में उसकी हत्या की सूचना जैसे ही मिली, वैसे ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए.
Also Read: अपराध मुक्त झारखंड चाहिए तो बीजेपी सरकार लाएं, आक्रोश मार्च में बोले बाबूलाल मरांडी
बढ़ते अपराध के खिलाफ आक्रोश मार्च
आपको बता दें कि धनबाद में बढ़ते अपराध के खिलाफ शनिवार को आक्रोश मार्च निकाला गया था. कारोबारियों से रंगदारी की मांग और हत्या-लूट से धनबाद के लोग त्रस्त हैं. धनबादवासियों ने अपराधमुक्ति को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया. इसके बाद भी अपराधियों का मनोबल कम नहीं हुआ है.