UP News: विधायक राजू पाल की हत्या में बरेली जेल में बंद गैंगस्टर अशरफ पर शिकंजा , बैरक की तलाशी, एसटीएफ पहुंची
अशरफ माफिया अतीक का भाई है. सुरक्षा की दृष्टि से उसे तन्हाई बैरक में रखा गया गया है. उसकी बैरक की रविवार को तलाशी ली गयी.तीन महीने में मिलने कौन- कौन आया जेल प्रशासन से इसका ब्यौरा मांगा गया है.
बरेली. प्रयागराज में शुक्रवार को विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके सुरक्षा कर्मी की हत्या के बाद आरोपी पूर्व विधायक अशरफ की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के आरोप में बरेली सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर अशरफ उर्फ खालिद अजीम माफिया अतीक का भाई है. सुरक्षा की दृष्टि से उसे तन्हाई बैरक में रखा गया गया है. उसकी बैरक की रविवार को तलाशी ली गयी.तीन महीने में मिलने कौन- कौन आया जेल प्रशासन से इसका ब्यौरा मांगा गया है.
टॉप टेन बंदियों की सूची भी शासन ने तलब की
सेंट्रल जेल में बंद टॉप टेन बंदियों की सूची भी शासन ने तलब की है. रविवार को एसटीएफ-खुफिया पुलिस ने जेल में डेरा डाल दिया. हालांकि एहतियात के तौर पर शनिवार की रात को अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात जेल परिसर और बाहर तैनात कर दिया गया था. गौरतलब है कि 18 साल पहले विधान सभा चुनाव में अशरफ को बसपा प्रत्याशी राजू पाल ने हरा दिया था. विधायक की कुर्सी छिन जाने की रंजिश में उसने राजू पाल की हत्या कर दी थी.
उमेश की पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा
विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश की हत्या मामले में उमेंश की पत्नी जया पाल ने अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद, उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन, बरेली जेल में बंद भाई पूर्व विधायक अशरफ, अतीक के दो बेटो, मोहम्मद मुस्लिम और अतीक के अन्य सहयोगियों के खिलाफ साजिश, हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में धूमनगंज थाने में एफआइआर लिखाई थी.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली