23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gangster फेम Shiney Ahuja के हमशक्ल को देखकर आप खा जाएंगे धोखा, हूबहू मिलती है दोनों की शक्ल

Shiney Ahuja lookalike Venezuelan actor Edgar Ramirez Arellano photos goes viral: गैंगस्टर, वो लम्हें, भूल भुलैया, लाइफ इन ए मेट्रो, हाईजैक, वेलकम बैक जैसी फिल्मों में नजर आ चुके शाइनी आहूजा के हमशक्ल की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. बॉलीवुड एक्टर शाइनी आहूजा, वेनेजुएलन एक्टर एडगर रामिरेज के हमशक्ल लगते हैं.

गैंगस्टर, वो लम्हें, भूल भुलैया, लाइफ इन ए मेट्रो, हाईजैक, वेलकम बैक जैसी फिल्मों में नजर आ चुके शाइनी आहूजा के हमशक्ल की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. बॉलीवुड एक्टर शाइनी आहूजा, वेनेजुएलन एक्टर एडगर रामिरेज के हमशक्ल लगते हैं. शाइनी और एडगर ने लगभग साथ में अपने करियर की शुरुआत की. एडडगर ने 2003 और शाइनी ने साल 2005 में फिल्मों में कदम रखा. एडगर न सिर्फ फिल्म बल्कि टीवी और म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुके हैं.

हजारों ख्वाहिशें ऐसी से शाइनी ने रखा था बॉलीवुड में कदम

इस चमकते सितारे से हुई एक गलती ने सबकुछ तबाह कर दिया और एक उभरता सितारा डूब गया। उस एक गलती ने उनका सारा स्टारडम छीन लिया जिसके बाद ना तो उन्हें फिल्में मिल रही हैं और ना ही इंडस्ट्री में उनको कोई पूछ रहा है. शाइनी आहूजा ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. पहली ही फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से शाइनी बॉलिवुड में छा गए. पहली ही फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड मिला. इसके बाद शाइनी के खाते में हिट फिल्मों की लाइन लग गई.

इस कारण डूबा शाइनी का करियर

साल 2009 में शाइनी की नौकरानी ने ही उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था.उस वक्त इस मामले ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी. इस केस में शाइनी आहूजा को सात साल की सजा सुनाई गई हालांकि 2011 में वो बेल पर रिहा हो गए. पर्सनल लाइफ की बात करें तो शाइनी आहूजा ने साल 2007 में अनुपमा आहूजा से शादी की थी. उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम आर्शिया आहूजा है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें