9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: फरार गैंगस्टर प्रिंस खान के घर कुर्की-जब्ती, एरिया सील, काफी संख्या में पुलिस तैनात

धनबाद पुलिस की तरफ से दूसरी बार गैंगस्टर प्रिंस खान के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी है. आपको बता दें कि प्रिंस खान पिछले दो वर्ष से फरार है.

धनबाद: वासेपुर में गैंगस्टर प्रिंस खान के घर पुलिस शुक्रवार को कुर्की-जब्ती के लिए पहुंची. इस दौरान बड़े पैमाने पर पुलिस तैनात रही. एरिया को सील कर दिया गया था. आपको बता दें कि गैंगस्टर प्रिंस खान लगातार व्यवसायियों और चिकित्सकों को रंगदारी के लिए धमकी दे रहा था. उसके गुर्गे फायरिंग कर दहशत फैला रहे थे. पर्चा फेंककर रंगदारी मांग रहे थे.

दो साल से है फरार

धनबाद पुलिस की तरफ से दूसरी बार गैंगस्टर प्रिंस खान के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी है. आपको बता दें कि प्रिंस खान पिछले दो वर्ष से फरार है. आरोप है कि उसने फर्जी पासपोर्ट के जरिये भारत छोड़ दिया है. वह यूएई में छिपा हुआ है.

Also Read: फादर कामिल बुल्के जयंती: रामकथा मर्मज्ञ व हिन्दी के महानायक को रामचरितमानस की कौन सी पंक्ति रांची खींच लायी?

घराना ज्वेलर्स के सामने अपराधियों ने की थी गोलीबारी

धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार में पिछले दिनों घराना ज्वेलर्स के सामने अपराधियों ने गोलीबारी कर एक बार फिर व्यवसायियों को दहशत में डाल दिया था. इसकी जिम्मेवारी प्रिंस खान के शूटर मेजर खान ने ली थी. बताया जाता है कि पुराना बाजार की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवक दुकान के सामने पहुंचे. जहां घराना ज्वेलर्स को निशाने पर लेकर फायरिंग की और फरार हो गए. लोगों का कहना है कि बाइक सवार अपराधी बैंक मोड़ की ओर भागे. फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. इस दौरान पुलिस ने मौके पर से पर्चा भी बरामद किया था. इस पर्चे में अलंकार ज्वेलर्स, खत्री जेम्स, पंकज, सुनील वर्मा आदि को धमकी दी गयी थी.

Also Read: बैंक वाली दीदी: झारखंड में घर बैठे बैंकिंग सेवाएं दे रहीं बीसी सखियां, बैंकों का चक्कर लगाने से मिली मुक्ति

प्रिंस खान के घर पर चिपकाया था इश्तेहार

धनबाद पुलिस ने पिछले दिनों वासेपुर के ‘आतंक’ प्रिंस खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. भाई गोपी खान के खिलाफ बैंक मोड़ पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया था. बैंक मोड़ प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय गाजा-बाजा के साथ प्रिंस खान के घर पर पहुंचे थे और माइक से मुनादी करवाकर इश्तेहार चिपकाया था. पुलिस ने बताया कि प्रिंस खान के खिलाफ गैंगस्टर फहीम खान के बेटे साहेबजादे से रंगदारी मांगने के मामले में बैंक मोड़ थाना में केस दर्ज है. इसके बाद से ही वह फरार है. इस मामले में कोर्ट ने इश्तेहार जारी किया था. इसका तामिला कराया गया था. इसके अनुसार एक महीने के अंदर अगर प्रिंस खान कोर्ट में सरेंडर नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस हो चुका है जारी

धनबाद पुलिस की नजर में फरार चर्चित गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ इंटरपोल ने रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करते हुए अरब की सुरक्षा एजेंसी के पास भेज दिया है. रेड कॉर्नर नोटिस धनबाद में दर्ज फायरिंग के एक केस में जारी किया गया है, जबकि ब्लू कॉर्नर नोटिस झारखंड एटीएस के द्वारा प्रिंस खान के खिलाफ अनुसंधान किये जा रहे एक केस में जारी किया है. इसके अलावा इंटरपोल की ओर से प्रिंस खान के बारे नेशनल सिक्यूरिटी काउंसिल को भी जानकारी दी गयी है. उल्लेखनीय है कि धनबाद से पासपोर्ट बनवाने के बाद प्रिंस खान विदेश भाग गया था. जब धनबाद पुलिस और एटीएस ने उसकी तलाश शुरू की थी. तब पुलिस और एटीएस को अनुसंधान के दौरान इस बात की जानकारी मिली थी कि प्रिंस खान शारजाह में छिपा है. तब पुलिस की ओर से उसके पासपोर्ट रद्द कराने की कार्रवाई की गयी थी. इसके साथ ही उसके खिलाफ इंटरपोल के सहयोग से नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. इसके बाद सीबीआई के माध्यम से प्रस्ताव तैयार कर इंटरपोल को भेज दिया गया था. इंटरपोल की ओर से झारखंड पुलिस को यह भी बताया गया था कि मामले में आगे की कार्रवाई के लिए अरब की सुरक्षा एजेंसी से प्रत्यर्पण संधि के नियम के अनुसार संपर्क कर सकते हैं.

Also Read: पीवीटीजी छात्रों के लिए मुफ्त आवासीय कोचिंग शुरू करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य, बोले सीएम हेमंत सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें