गैंगस्टर प्रिंस खान ने अपने शूटर अफजल के खाते में भेजे थे सात लाख रुपये, पुलिस की पूछताछ जारी
जेल जाने के पूर्व अफजल अंसारी ने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस को पता चला कि हाल के दिनों में प्रिंस खान ने अफजल के बैंक खाता में सात लाख रुपये ट्रांसफर किया है. इधर तोपचांची पुलिस जल्द अपने थाना में दर्ज दो कांड में अफजल को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है.
धनबाद का चर्चित गैंगस्टर प्रिंस खान का शूटर अफजल अंसारी (24 वर्ष ) को पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के रहिया गांव से एटीएस (एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड) व गोविंदपुर पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. गोविंदपुर पुलिस मंगलवार को उसे धनबाद लेकर आयी थाना में पूछताछ के बाद मंडल कारा भेज दिया. जेल जाने के पूर्व अफजल अंसारी ने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस को पता चला कि हाल के दिनों में प्रिंस खान ने अफजल के बैंक खाता में सात लाख रुपये ट्रांसफर किया है. इधर तोपचांची पुलिस जल्द अपने थाना में दर्ज दो कांड में अफजल को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है.
पलामू जेल में प्रिंस के साथ बंद था अफजल
पुलिस पूछताछ के दौरान अफजल ने बताया कि वर्ष 2018 में प्रिंस खान पलामू जेल में बंद था. इस दौरान वह भी जेल में 20 साल की सजा काट रहा था. वहीं प्रिंस खान से मुलाकात हुई और फिर उसके लिए काम करने लगा. उस दौरान प्रिंस ने आर्थिक रूप से काफी मदद की थी. वर्ष 2021 दिसंबर में जेल से बाहर निकलने के बाद प्रिंस खान के संपर्क में था और उसी के लिए काम करता रहा.
कई स्थानों पर दिया घटना को अंजाम
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अफजल ने स्वीकार किया है कि बिहारी लाल चौधरी के प्रतिष्ठान में फायरिंग के दौरान उसके साथ सूरज नामक का युवक भी था. वह बाइक चला रहा था. उसे सिर्फ गोविंदपुर आने को कहा गया था. गोविंदपुर में सूरज ने ही रिसिव किया. उसी के साथ घटना को अंजाम देकर यहां से चला गया. अफजल ने बताया कि एक जून को तोपचांची के शान ए पंजाब होटल पर बमबारी में दो बाइक से चार युवक थे. वह सभी को चेहरे से पहचानता है. बंटी सिंह के घर पर हुई दो बार गोली बारी में भी उसने ही गोली चलायी. माही होटल में गोली-बारी में भी वह साथ में था.
Also Read: धनबाद : गैंगस्टर प्रिंस खान के शूटर अफजल को एटीएस ने पलामू से किया गिरफ्तार