Gangubai Kathiawadi BO Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर चला ‘गंगूबाई’ का जादू, वीकेंड पर कमाए इतने करोड़
पहले वीकेंड में फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस लाने में कामयाब रही. दो दिनों में टोटल कलेक्शन 23.82 करोड़ रुपये था.
Gangubai Kathiawadi Box Office Collection Day 3: निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) टिकट खिड़की पर धमाल मचा रही है. आलिया भट्ट की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. फिल्म ने दो दिनों में अच्छी कमाई की है और रविवार को भी कलेक्शन अच्छा हुआ है. तीसरे दिन मूवी ने 15 से 15.6 करोड़ का बिजनेस किया.
अबतक फिल्म ने 23.82 करोड़ की कमाई की
पहले वीकेंड में फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस लाने में कामयाब रही. दो दिनों में टोटल कलेक्शन 23.82 करोड़ रुपये था. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर कलेक्शन के आंकड़ें शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, “गंगूबाई काठियावाड़ी ने दूसरे दिन सुपर ग्रोथ हासिल किया… जो पहले दिन बहुत मजबूत नहीं थे. टियर-2 सीटीज में पहले दिन कुछ खास सफलता नहीं मिली. हालांकि अब यहां भी सफलता मिलने की उम्मीद है. तीसरा दिन… शुक्रवार 10.50 करोड़, शनि 13.32 करोड़. यानी कुल: 23.82 करोड़.
#GangubaiKathiawadi witnesses super growth on Day 2… Tier-2 cities – which weren’t too strong on Day 1 – join the party on Day 2… Strong word of mouth has come into play, hence expect bigger numbers on Day 3… Fri 10.50 cr, Sat 13.32 cr. Total: ₹ 23.82 cr. #India biz. pic.twitter.com/dPHq8cthI1
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 27, 2022
40-50% की बढ़ोतरी
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक दिल्ली में भी नाइट शोज फुल चल रहे है. रविवार को फिल्म ने ऑक्यूपेंसी में 40-50% की बढ़ोतरी देखी. बता दें कि बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने लगभग 13 करोड़ के कलेक्शन के साथ शनिवार को 30% से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की थी.
Also Read: गंगूबाई काठियावाड़ी समीक्षा: लीला भंसाली की कहानी औसत लेकिन जबरदस्त है आलिया भट्ट की एक्टिंग
फिल्म 3000+ स्क्रीन पर हुई है रिलीज
फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट, अजय देवगन, विजय राज, सीमा पाहवा, इंदिरा तिवारी, शांतनु माहेश्वरी सबकी एक्टिंग देखते ही बनती है. मूवी हिंदी, तमिल और तेलुगु में लगभग 3000+ स्क्रीन पर रिलीज हुई है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मंगलवार यानी 1 मार्च को महा शिवरात्रि की छुट्टी की वजह से फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है.