Gangubai Kathiawadi BO Collection Day 4: आलिया भट्ट की फिल्म ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
सोमवार को फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने आठ करोड़ की कमाई की है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म आज महाशिवरात्रि पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है क्योंकि आज छुट्टी का दिन है.
Gangubai Kathiawadi BO Collection Day 4: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. फिल्म ने तीन दिनों में काफी अच्छा बिजनेस किया है. अबतक फिल्म ने 39.12 करोड़ रुपए कमा लिए है. सोमवार को फिल्म ने आठ करोड़ का कलेक्शन किया है.
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने कई विवादों में फंसने के बाद भी ओपनिंग डे पर 10.50 करोड़ की कमाई की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार को फिल्म ने आठ करोड़ की कमाई की है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म आज महाशिवरात्रि पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है क्योंकि आज छुट्टी का दिन है.
तीन दिन में फिल्म ने की इतनी कमाई
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर बीते दिन ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया था. उन्होंने फिल्म की तीन दिन की कमाई के बारे में बताया था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, “गंगूबाई काठियावाड़ी ने दूसरे दिन सुपर ग्रोथ हासिल किया. तीसरा दिन… शुक्रवार 10.50 करोड़, शनि 13.32 करोड़. यानी कुल: 23.82 करोड़.
कंगना ने फिल्म को लेकर कही थी ये बात
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट की एक्टिंग की सराहना क्रिटिक्स भी कर रहे है. कंगना रनौत ने भी आलिया की इशारों- इशारों में तारीफ की थी. उन्होंने लिखा था, मैंने सुना है कि हिंदी बेल्ट में भी कुछ छोटे कदम उठाए जा रहे है. हाल ही में फीमेल सेंट्रिक फिल्म के साथ जिसमें एक बड़ा हीरो और एक सुपरस्टार निर्देशक है. वे छोटे कदम हो सकते हैं लेकिन वे महत्वहीन नहीं है.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो गंगूबाई काठियावाड़ी एक युवती के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे जिस्मफरोशी के धंधे में धोखे से धकेल दिया जाता है. जिसके बाद वो मुंबई के कमाठीपुरा रेड-लाइट जिले की एक प्रमुख और प्रसिद्ध व्यक्ति बनकर सामने आती है. इसमें अजय देवगन, विजय राज, शांतनु माहेश्वरी और सीमा पाहवा भी हैं.