Loading election data...

Jharkhand news: बिहार होते हुए नेपाल जा रहा 40 लाख का गांजा रामगढ़ के कुजू में बरामद, दो गिरफ्तार

jharkhand news: रामगढ़ के कुजू पुलिस ने नयामोड़ फोरलेन के पास 10 चक्के ट्रक से 4 क्विंटल गांजा बरामद किया है. बाजार में इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बतायी जा रही है. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस गांजे को बिहार के रास्ते नेपाल ले जाने की योजना थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2021 5:41 PM

Jharkhand news: रामगढ़ जिला के कुजू थाना क्षेत्र स्थित नयामोड़ फोरलेन सड़क से 10 चक्का ट्रक से करीब 4 क्विंटल गांजा बरामद किया है. बाजार में इसकी कीमत 40 लाख रुपये बतायी जा रही है. पुलिस ने मौके से चालक और उप चालक को गिरफ्तार किया. पुलिस की इस बड़ी सफलता पर सोमवार को कुजू ओपी परिसर में रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने पत्रकारों को जानकारी दी है.

एसपी श्री कुमार ने बताया कि ट्रक (AP 31AT 2556) में अवैध रूप से काफी मात्रा में मादक पदार्थ (गांजा) को बिहार होते हुए नेपाल की ओर ले जाने की सूचना मिली. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. साथ ही नयामोड़ फोरलेन सड़क पर छापामारी अभियान चलाया गया. जांच के दौरान जब ट्रक नयामोड़ पहुंचा, तो उसे रोका गया.

ट्रक के रुकते ही इसकी जांच शुरू की गयी. इस दौरान केबिन में बने चालक सीट के पीछे के हिस्से को खोला गया, तो उसमें पैक किया हुआ काफी मात्रा में बंद पैकेट पाया गया. जब सभी पैकट को खोलकर देखा गया, तो उसमें गांजा मिला. पुलिस ने मौके से चालक बिट्टू सेठ्ठी और उप चालक एन भास्कर राव (दोनों ओड़िशा के गंजम जिला) को गिरफ्तार किया. दोनों से पूछताछ के क्रम में बताया कि मादक पदार्थ (गांजा) आंध्रप्रदेश से लोड किया गया है जो बिहार होते हुए नेपाल पहुंचाना है.

Also Read: सावधान! झारखंड के पेट्रोल पंप कल रहेंगे बंद, अपने वाहनों में भरा कर रखें ईंधन वर्ना हो सकती है परेशानी

एसपी ने कहा कि इस मामले में सरगना का भी पता चल गया है. जल्द ही छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया जायेगा. साथ ही गांजा कहां से लोड किया गया है और कहां पहुंचाया जाना था, इसकी भी जांच की जायेगी. साथ ही कहा कि जब्त ट्रक पर अंकित नंबर भी सही नहीं है. उसकी भी जांच की जा रही है. ट्रक मालिक द्वारा अपना बचाव के लिए ट्रक का नंबर बदल दिया है. इस पर भी मामला दर्ज किया गया. वहीं, गिरफ्तार चालक और उप चालक दोनों को जेल भेज दिया गया है.

कुजू पुलिस को मिली बड़ी सफलता

अभियान के दौरान पुलिस ने ट्रक से 78 पैकेट बरामद किया है जिसका वजन करीब 390.6 किलो है, इसको जब्त किया गया. पुलिस के मुताबिक, बरामद गांजे की कीमत बाजार में करीब 40 लाख रुपये है. वहीं, पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया. इस अभियान में मुख्य रूप से एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, पुलिस निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता, कुजू ओपी प्रभारी अवधेश कुमार, पुअनि नवीन कुमार, कुमुद बागे, रामबली पांडेय, संजय कुमार, सुरेंद्र यादव, नागेश्वर विश्वकर्मा, देवकी भुईयां शामिल थे.

रिपोर्ट: धनेश्वर प्रसाद, कुजू, रामगढ़.

Next Article

Exit mobile version