धार्मिक नगरी देवघर में भी गणेशोत्सव की धूम है. पालोजारी में आइडियल स्टूडेंट क्लब की ओर भव्य पंडाल बनाया गया है. भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पर भगवान की गणेश की पूजा धूमधाम से की गयी. बाबानगरी में गणपति बप्पा मोरया का जयघोष गुंजायमान रहा. सुबह से ही मंदिरों और पूजा पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी.
गणेशोत्सव को लेकर पंडाल के साथ-साथ भगवान गणेश की आकर्षक प्रतिमा भी स्थापित की गयी है. देवधर के मधुपुर में भव्य प्रतिमा भक्तों को बरबस आकर्षित कर रही है. गुरुवार को भी प्रतिमा देखने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
धनबाद शहर समेत पूरे जिले में गणेशोत्सव की धूम है. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली. धनबाद के IIT-ISM में भी गणेश पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. यहां के अलावा कई जगहों पर भव्य प्रतिमा स्थापित कर गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की गयी.
भगवान गणेश पूजा को लेकर आकर्षक लाइटिंग लोगों को बरबस अपनी ओर खींच रहा है. देवघर के मधुपुर क्षेत्र में आकर्षक पूजा पंडाल बनाकर विशेष विद्युत साज-सज्जा की गयी. विधिवत पूजा के बाद दर्शन के लिए पंडाल को खोला गया. वहीं, भेड़वा स्थित श्री श्री गणेश पूजा समिति में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गयी व श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
चार दिवसीय गणेश महोत्सव का शुरुआत हो गयी है. देवघर के पालजोरी में बांस की कमाची से भव्य पूजा पंडाल बनाये गये हैं, साथ ही आकर्षक साज-सज्जा व एलइडी की रौशनी से पूरा परिसर जगमग कर रहा है. गंगाधर पंडित के मार्गदर्शन में विघ्नहर्ता की पूजा हुई. इस दौरान मंत्रोचारण से क्षेत्र गूंजायमान हो उठा है. आइडियल स्टूडेंट कमेटी 22 वर्षों से गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर रही है. शुक्रवार को सुपरहिट भजनों के गायक सरोज लक्खा, इन्दु शर्मा, पूजा, प्रियंका के भजनों का कार्यक्रम है. पंडालों के अंदर देवघर एम्स व हवाई अड्डा की प्रतिकृति बनायी गयी है. इसके अलावा पूजा परिसर में बनाये गये आकर्षक राम दरबार की झांकी के अलावा सुरसा राक्षसी के पेट से हनुमान का निकलना व लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए घर से थैला लेकर चलने का संदेश देती झांकी पसंद की जा रही है.