14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाईकर्मियों की हड़ताल से गोड्डा शहर में जगह-जगह पसरा कचरा, बढ़ा संक्रमण का खतरा

हड़ताल को खत्म कराने के लिए पदाधिकारियों और कर्मचारियों के बीच पिछले दिनों वार्ता हुई, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला. कर्मियों के मांगों पर सहमति नहीं बन पायी. फलस्वरूप हड़ताल जारी है. बता दें कि कर्मचारी पीएफ व वेतन आदि की मांग पर हड़ताल कर रहे हैं.

झारखंड के गोड्डा जिला के गोड्डा नगर परिषद में सफाईकर्मियों की हड़ताल का व्यापक असर देखा जा रहा है. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर कचरा फैला है. जहां-तहां कचरा फेंकने के लिए डस्ट बिन लगाये गये हैं. पर डस्ट बिन भर जाने के कारण कचरा सड़क पर फैल गया है. शहर के हटिया चौक, मेला स्टोर से सटे न्यू मार्केट, गोड्डा हॉस्पिटल रोड व अन्य स्थानों से कचरे का उठाव नहीं होने से कचरा जमा हो गया है.

गली-मुहल्लों में नालियां बजबजायीं

कमोबेश यह हाल शहर के गली-मुहल्लों का भी है. वहां भी जहां-तहां कचरा फैला है. उन स्थानों पर एक छटांक भी कचरा का उठाव नहीं हो रहा है. दूसरी ओर, नालियां बजबजा रही हैं. शहर के असनबनी व फसियाडंगाल की गलियों में गंदगी इस कदर फैल गयी है कि नाक बंद किये बगैर चलना मुश्किल है.

पदाधिकारी व कर्मियों की वार्ता विफल

हड़ताल को खत्म कराने के लिए पदाधिकारियों और कर्मचारियों के बीच पिछले दिनों वार्ता हुई, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला. कर्मियों के मांगों पर सहमति नहीं बन पायी. फलस्वरूप हड़ताल जारी है. बता दें कि कर्मचारी पीएफ व वेतन आदि की मांग पर हड़ताल कर रहे हैं.

Also Read: गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के आवास पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, माता-पिता से मिलकर तेहरी का उठाया लुत्फ

20 दिन से सफाईकर्मी हड़ताल पर

इसके पहले भी पिछले दिनों कई बार हड़ताल हुई. अपनी मांगों के समर्थन में प्रबंधन पर दबाव बनाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इस बार भी करीब 20 दिन से सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं. इससे शहर की स्थिति नारकीय होती जा रही है.

Undefined
सफाईकर्मियों की हड़ताल से गोड्डा शहर में जगह-जगह पसरा कचरा, बढ़ा संक्रमण का खतरा 2

आज पहुंचेंगे सफाईकर्मी संघ के अध्यक्ष

बीते कई दिनों से जारी हड़ताल की बाबत सफाईकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व महामंत्री अनूप लाल हरि सोमवार को गोड्डा पहुंचेंगे. संघ की ओर से सुमेश्वर मेहतर व दीपक कुमार मेहतर ने बताया कि या तो वार्ता होगी या पूरे राज्य में आंदोलन किया जायेगा.

एसडीओ के आदेश पर दर्ज हुई प्राथमिकी

उधर, हड़ताल कर रहे सफाईकर्मियों के संघ के अध्यक्ष सुमेश्वर मेहतर व आर्यन चंद्रवंशी पर सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है. एसडीओ सह विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. काम को बाधित करने का आराेप लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें